[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अधिक शराब पीने व डीहाइड्रेशन से पुलिस मान रही मौत:पिपराली बाइपास पर कचरे के ढेर में मिला बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अधिक शराब पीने व डीहाइड्रेशन से पुलिस मान रही मौत:पिपराली बाइपास पर कचरे के ढेर में मिला बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव

अधिक शराब पीने व डीहाइड्रेशन से पुलिस मान रही मौत:पिपराली बाइपास पर कचरे के ढेर में मिला बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव

सीकर : पिपराली रोड बाइपास स्थित कचरे के ढेर में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग का शव मिला। कचरे की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाने पर शव के चेहरे और पैर को सुअरों ने नोच लिया था। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को फिलहाल एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार सुबह परिजनों की सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि मृतक 80 वर्षीय हीरालाल पुत्र आसाराम मेघवाल का है। हीरालाल मूल रूप से झुंझुनूं के गांव बीबासर का रहने वाला था। फिलहाल परिवार के साथ पिपराली चौराहे के नजदीक विनायक विहार कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस मौत की वजह अधिक शराब पीना और डीहाइड्रेशन मान रही है।

शव की पहचान होने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि हीरालाल शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था। वह शराब पीने का आदि था। दोपहर तक घर न पहुंचने पर परिजन भी उसकी तलाश में जुटे थे। शाम को जब किसी राहगीर ने शव देखा तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जब उद्योग नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मृतक की शिनाख्त हुई। शव को सूअरों ने उसका मुंह और पैर नोच लिया था।

एक बेटा शिक्षक व दूसरा बेटा है डॉक्टर : उद्योग नगर थाने के हैड कांस्टेबल हरदेवाराम ने बताया कि मुंह नोच लेने के कारण पहले तो मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद मौके पर जमा भीड़ से उसकी पहचान करवाई जा रही थी। इसी दौरान मृतक का शिक्षक बेटा यहां पहुंचा और उसने हीरालाल के रूप में उसकी शिनाख्त की। मृतक का एक बेटा डॉक्टर है।

Related Articles