सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के गुजरवास में पानी की समस्या को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने सिंघाना -बुहाना सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर करीब एक घंटे बाद जाम को खुलवा कर रास्ते को चालू करवाया।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गुजरवास गांव में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर समाधान करने की मांग की गई थी, लेकिन जलदाय विभाग द्वारा पेयजल की समस्या को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। जिसके बाद ग्रामीण महिलाएं खाली मटके लेकर सड़क पर जाम लगाकर बैठ गई। सड़क जाम होने की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से समझाइस कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सप्लाई लाइन में अवैध कनेक्शन अधिक होने से ग्रामीणों को पुरा पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते उन्हें पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या होने से मजबूरन टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा टैंकर डलवाने में असमर्थ लोगों को पानी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। इस दौरान जलदाय विभाग के जेईएन व थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से काफी देर तक समझाइश करने के बाद सड़क पर लगे जाम को हटाया गया।
जेईएन उमाकांत ने बताया कि अवैध कनेक्शन हटाने को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जल्द पेयजल की समस्या का समाधान कर सप्लाई दुरुस्त की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर माया देवी, सुरेश, सुनीता, रेशमी देवी, विमला देवी, रेवती, कैलाश, सरोज, नीमा देवी, लक्ष्मी, माड़ी देवी, कविता, रामकिशन, जितेंद्र, दिनेश, रोहिताश, हेमराज, रामकेश सहित अनेक लोग मौजूद थे।