[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत:25 मार्च को लाइन ठीक करते समय हुआ था हादसा, जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत:25 मार्च को लाइन ठीक करते समय हुआ था हादसा, जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत:25 मार्च को लाइन ठीक करते समय हुआ था हादसा, जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

खेतड़ी : खेतड़ी के बबाई में एक माह पहले करंट से झुलसे ठेका कर्मचारी की जयपुर में इलाज दौरान मौत हो गई। जिसके बाद बुधवार को शव को खेतड़ी उप जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो परिजनों ने ठेकेदार पर कार्रवाई करने व मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

एक माह पहले करंट से झुलसे ठेका कर्मचारी की जयपुर में इलाज दौरान मौत हो गई
एक माह पहले करंट से झुलसे ठेका कर्मचारी की जयपुर में इलाज दौरान मौत हो गई

राकेश के पिता पूर्णमल ने बताया कि उसका बेटा राकेश कुमार (32) निवासी बबाई पिछले दस वर्षों से संध्या ठेका कंपनी ने ठेकेदार के अधीन संविदा पर कार्य करता था। 25 मार्च को गाडराटा में बिजली सप्लाई लाइन खराब होने पर ठीक करने के लिए उसे बुलाया गया। जब वह गाडराटा के बाबा सुंदर दास मंदिर के मुख्य द्वार के पास बिजली सप्लाई लाइन को ठीक करने के लिए पहुंचा तो बिजली सप्लाई को बंद करवा दिया गया था।

इस दौरान जब वह पोल पर चढ़कर काम कर रहा था तो अचानक बिजली सप्लाई लाइन में करंट लगने से वह झुलस कर नीचे गिर गया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा झुलसने से घायल ठेका कर्मचारी राकेश कुमार को जिला अस्पताल नीमकाथाना ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया था। पिछले एक माह से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में राकेश कुमार का इलाज चल रहा था कि रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। राकेश कुमार की मृत्यु होने के बाद खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

बता दें कि राकेश कुमार दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका छोटा भाई पिंटू व पिता पूर्णमल मजदूरी करते हैं। मृतक की चार माह पहले ही शादी हुई थी।

बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से ठेका कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने पर हादसा होने की रिपोर्ट दी गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles