झुंझुनूं : झुंझुनूं में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत गई। हादसा मंगलवार देर रात झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के बडगांव में कॉलेज स्टैंड के पास हुआ।
मृतक संपत (45) पुत्र प्रहलाद झुंझुनूं के सुल्ताना क्षेत्र के सोलाना गांव का रहने वाला था। संपत के बेटे दिनेश कुमार ने बताया- मंगलवार को पिता बाइक लेकर किसी काम से बड़ागांव की तरफ गए थे। रात को 10 बजे के आसपास बड़ागांव स्थित हॉस्पिटल से हादसे की सूचना मिली।
वहां पिता की हालात गंभीर होने के बाद उन्हें झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुढ़ा पुलिस ने बताया कि देर रात बड़ागांव में हादसे की सूचना मिली थी। शव को झुंझुनू के राजकीय बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया था।
परिजनों की रिपोर्ट के बाद बुधवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के बेटे की ओर अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। जांच शुरू कर दी है।