झुंझुनूं में जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर हमला:दो महिलाएं घायल, सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
झुंझुनूं में जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर हमला:दो महिलाएं घायल, सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

झुंझुनूं : झुंझुनूं में जमीनी विवाद में घर घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में दो महिलाएं घायल हुई है। जिन्हें इलाज के लिए झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला झुंझुनूं के बिसाऊ थाना क्षेत्र के निराधनू गांव का है। मंगलवार रात को घायल महिलाओं को उपचार के लिए झुंझुनूं लाया गया था। इस संबंध मेंं निराधनू निवासी निर्मला पत्नी सुरेश कुमार ने बिसाऊ थाना में रिपोर्ट दी गई है।
इसमें बताया कि मंगलवार को उनके घर के लोग किसी कार्यक्रम मेंं शामिल होने बाहर गए हुए थे। घर पर महिलाएं ही थी। इस दौरान गांव के भागीरथ, राजेश, प्रवीण, विक्रम, बलवीर, रणजीत घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए घर की महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें मेरी बहन सुमन पत्नी राकेश और सोनू पत्नी कमलेश घायल हो गई।
घायलों को इलाज के लिए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। निर्मला ने बताया कि ये लोग जमीनी विवाद को लेकर पहले भी इस तरह की वारदात कर चुके है।