[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवाओं ने वोटिंग में नहीं दिखाई रुचि:आधे ही युवा पहुंचे बूथ पर, प्रचार प्रसार नहीं आया काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवाओं ने वोटिंग में नहीं दिखाई रुचि:आधे ही युवा पहुंचे बूथ पर, प्रचार प्रसार नहीं आया काम

युवाओं ने वोटिंग में नहीं दिखाई रुचि:आधे ही युवा पहुंचे बूथ पर, प्रचार प्रसार नहीं आया काम

झुंझुनूं : झुंझुनूं में युवा वोटर्स ने मतदान को लेकर खास उत्साह नहीं दिखाया। मतदान वाले दिन बूथ से दूरी बनाई रखी। 18 से 19 साल के 49 प्रतिशत युवाओं ही बूथ पर पहुंच पाए।

66 हजार 500 में से 33 हजार 247 ही वोट पडे़। इनमें सबसे ज्यादा वोट झुंझुनूं विधानसभा पर पडे़। यहां 5 हजार 275 युवाआें ने वोट किया। वहीं सबसे कम खेतड़ी में 3 हजार 433 वोट गिरे। इसी तरह 20 से 25 साल के वोटर्स ने भी मतदान का लेकर खासी रूची नहीं दिखाई। झुंझुनूं संसदीय सीट पर महज 1 लाख 21 हजार 736 युवा ही बूथ पर पहुंचे पाए।

विधानसभावार बात करें तो सबसे ज्यादा वोट झुंझुनूं विधानसभा में पडे़। यहां 20 से 25 साल वाले 18 हजार 340 युवाओं ने वोट किया। वहीं सबसे कम पिलानी विधानसभा में 11 हजार 959 वोट पडे़। कुल मिलाकर झुंझुनूं लोकसभा सीट पर आधे ही युवाओं ने मतदान को लेकर दिलचस्पी दिखाई।

स्वीप गतिविधियों पर लाखों खर्च

मतदान से पहले जिला निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। इन पर लाखों रूपए खर्च किए गए। इसके बावजूद युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह नहीं दिखा।

18 से 19 साल के युवा का विधानसभावार मतदान
विधानसभा मतदान
पिलानी 3466
सूरजगढ़ 4137
झुंझुनूं 5275
मंडावा 4383
नवलगढ़ 4086
उदयपुरवाटी 4453
खेतड़ी 3433
फतेहपुर 4014
20 से 25 साल के युवा का विधानसभावार मतदान
विधानसभा मतदान
पिलानी 11959
सूरजगढ़ 14421
झुंझुनूं 18340
मंडावा 15990
नवलगढ़ 16357
उदयपुरवाटी 17304
खेतड़ी 11987
फतेहपुर 15384

Related Articles