[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

8 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने नकारे थे सभी उम्मीदवार:कोई प्रत्याशी नहीं आया पसंद, नोटा पर दबाया बटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

8 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने नकारे थे सभी उम्मीदवार:कोई प्रत्याशी नहीं आया पसंद, नोटा पर दबाया बटन

8 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने नकारे थे सभी उम्मीदवार:कोई प्रत्याशी नहीं आया पसंद, नोटा पर दबाया बटन

झुंझुनूं : झुंझुनूं में लोकसभा सीट पर चुनाव सम्पन्न हो चुके है। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। 4 जून को फाइनल परिणाम आएगा। लेकिन जिस प्रकार से वोटिंग हुई उसके बाद से दोनों ही राजनैतिक पार्टियों की टेंशन बढ़ी हुई है। परिणाम चौंकाने वाले आ सकते है।

वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा देखने के बाद लग रहा है कि मतदाताओं ने नोटा में भी अच्छी खासी रूची दिखाई होगी।

खैर ये तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कितने मतदाताओं ने प्रत्याशियों को नाकारा है। लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव का आंकड़ा देखा जाए झुंझुनूं में अच्छे खासे लोगों ने पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवारों को नकार दिया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में 8497 मतदाता ऐसे थे जिन्हें एक भी प्रत्याशी पंसद नहींं आया था।

उन्होंने नोटा का बटन दबाया था। वहीं 2014 में 8038 मतदाताओं ने नोटा विकल्प चुना था। लेकिन इस बार कितने लोग प्रत्याशियों को नकारते है, यह तो चार जून को आने वाला चुनाव परिणाम बाद ही पता चलेगा।

करते थे परहेज

दरअसल 2014 से पहले के लोकसभा चुनाव में यदि वोटर्स को प्रत्याशी पसंद नहीं आता था तो वह मतदान से परहेज करता था। 2014 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में नोटा का बटन दिया था। इससे पहले 2013 में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम में नोटा का विकल्प आया था|

लोकसभा सीट वर्ष 2014 2019
विधानसभा 2014 2019
श्री गंगानगर 6918 15543
बीकानेर 13492 13510
चूरू 12293 9978
झुंझुनूं 8038 8497
सीकर 7410 7816
जयपुर ग्रामीण 11533 9351
जयपुर शहर 8345 6522
अलवर 2512 5385
भरतपुर 5935 5638
करौली धौलपुर 5934 7319
दोसा 8410 7394
टोक सवाईमाधोपुर 3673 8974
अजमेर 12546 9578
नागोर 12185 13049
पाली 17703 15180
जोधपुर 15085 11688
बाड़मेर 15889 18996
जालौर 11183 17714
उदयपुर 26685 28179
बांसवाड़ा 34404 29962
चितौड़गढ़ 20034 17528
राजसमंद 17182 12671
भीलवाड़ा 19698 17418
कोटा 12760 12589
झालावाड़ बारा 19064 17080

Related Articles