[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दूल्हे के मामा को डांस करते आया हार्ट अटैक; VIDEO:चाक-भात के फंक्शन में सिर पर मटकी रखकर नाच रहे थे; अचानक जमीन पर गिरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

दूल्हे के मामा को डांस करते आया हार्ट अटैक; VIDEO:चाक-भात के फंक्शन में सिर पर मटकी रखकर नाच रहे थे; अचानक जमीन पर गिरे

Jhunjhunu News: झुंझुनू में भांजे की शादी में मामा की नाचते हुए अचानक मौत हो गई, जिससे शादी की खुशियां गम में बदल गईं। डॉक्टरों ने मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया है। जानें पूरा मामला...।

नवलगढ : चाक-भात के दौरान सिर पर मटका रखे नाचते हुए दूल्हे के मामा अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना 20 अप्रैल नवलगढ़ (झुंझुनूं) के लोछवा की ढाणी की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर 23 अप्रैल की देर रात सामने आया। परिवार में शादी की खुशियों की जगह मातम छाया है।

सिर पर मटकी रख नाच रहे थे
छोटे भाई इंद्राज ढाका ने बताया- 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को उसकी भांजी और भांजे की शादी थी। भांजी दीपिका की शादी 19 अप्रैल को हो गई। इस दौरान भात भर दिया था। 21 अप्रैल को उनके भांजे पंकज की शादी थी, वह अपने भाई कमलेश ढाका (53) व परिवार के सदस्यों के साथ 20 अप्रैल को छोटा भात भरने के लिए शाम 4 बजे लोछवा की ढाणी गए थे। इस दौरान शाम 6 बजे तक छोटा भात भर दिया था। इसके 5 मिनट बाद ही कमलेश चाक-पूजन के दौरान सिर पर मटकी रखकर मस्ती से नाच रहे थे।

भात भरने के दौरान कमलेश अपनी छोटी बहन संतरा के साथ।
भात भरने के दौरान कमलेश अपनी छोटी बहन संतरा के साथ।

हार्ट अटैक से हुई मौत
छोटे भाई ने बताया- इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया और वे नीचे गिर गए। इसके बाद तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शादी के घर में मातम छा गया। 21 अप्रैल को कमलेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गम होने के कारण भांजे की शादी सादगी पूर्ण तरीके से की गई। भाई इंद्राज ढाका ने बताया-कमलेश नवलगढ़ की चौखानी गैस एजेंसी पर काम करता था और घर-घर गैस सिलेंडर वितरण करता था।

भात कार्यक्रम के दौरान बहनोई हरिराम के साथ कमलेश।
भात कार्यक्रम के दौरान बहनोई हरिराम के साथ कमलेश।

वीडियो में अचानक गिरे कमलेश
वीडियो में कमलेश सिर पर मटका रखकर डांस कर रहे हैं। वह भांजे की शादी को लेकर काफी खुश थे। इस दौरान अचानक ही वह अचेत होकर जमीन पर गिर गए। पास में डीजे भी बज रहा था। अचानक हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गई।

परिजनों ने बताया कि कमलेश की तीन बच्चे हैं। जिसमें से दो बेटियों की शादी हो चुका है। जबकि बेटा पढाई कर रहा है। वहीं कमलेश की तीन बहने हैं। जिसमें सबसे छोटी बहन संतरा देवी के बेटे की शादी थी। कमलेश के तीन और छोटे भाई हरिराम, इंद्राज और सहीराम हैं।

कमलेश के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि वे काफी खुशमिजाज इंसान थे। वे कस्बे में एक गैस एजेंसी पर काम करते थे। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। वे खूब हंसी मजाक करते थे और नाचने-गाने में भी रुचि थी। घटना के दिन भी कमलेश मस्ती में नाच रहे थे। कमलेश के दो बेटियां व एक बेटा है।

Related Articles