वीपीएस स्कूल में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

खेतड़ी नगर : विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य वक्ता संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत थे। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक अशोकसिंह शेखावत ने कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। प्राचार्य अजयसिंह शेखावत ने बताया कि यह दिन आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी और इसके पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा और संरक्षण के लिए हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों से कहा कि वह सभी अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगा कर पर्यावरण को शुद्ध करने में अपना सहयोग करे।
प्रियंका यादव व रमेश कुमार ने भी विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्कूल में पौधे लगाकर, स्लोगन लिखकर तथा पोस्टर बनाकर धरती को हरा भरा रखने का प्रण लिया, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे आशुभाषण प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग व पोस्टर मेकिंग बना कर बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। पृथ्वी को संरक्षित रखने के लिए विभिन्न आभाओं को स्पर्श करती एक लघु फिल्म बच्चों को दिखाकर कर व्यावहारिक ज्ञान का परिचय करवाया। इस मौके पर स्कूल स्टॉफ, बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे।