भानीपुरा पुलिस ने कार से पकड़ा 39 किलो डोडा-पोस्त चूरा:दरवाजों और सीट के नीचे छिपाया, मध्य प्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार
भानीपुरा पुलिस ने कार से पकड़ा 39 किलो डोडा-पोस्त चूरा:दरवाजों और सीट के नीचे छिपाया, मध्य प्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार

सरदारशहर : भानीपुरा पुलिस ने बादड़िया फांटा के पास अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने एक कार से 39 किलो 690 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी रायसिंह सुथार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार शाम 6 बजे बादड़िया फांटा पर नाकाबंदी की। एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार सवारों के संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने गहन तलाशी ली। जांच में कार के दरवाजों में छिपाया गया डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने पंजाब निवासी 33 वर्षीय बूटासिंह और 27 वर्षीय संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए डोडा पोस्त चूरे की कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश से पंजाब तक मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।