दुकानदार ने रास्ते में मिले एक लाख लौटाए:बैंक से निकाल रास्ते में फैंक गया युवक, शॉप से कुछ ही दूर मिली थी रुपए से भरी थैली
दुकानदार ने रास्ते में मिले एक लाख लौटाए:बैंक से निकाल रास्ते में फैंक गया युवक, शॉप से कुछ ही दूर मिली थी रुपए से भरी थैली

सीकर : सीकर में सालासर बस स्टैंड स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने ईमानदारी दिखाते हुए रास्ते में मिले एक लाख रुपए लौटा दिए। एक लाख रुपए से भरी थैली को मानसिक रूप से कमजोर युवक ने रास्ते में गिरा दी।
रास्ते में गिरे एक लाख
दरअसल, 18 अगस्त की दोपहर मेडिकल स्टोर संचालक धीरज शर्मा को दुकान से कुछ ही दूर एक थैली मिली, जिसमें 500-500 रुपए के नोटों की दो गड्डियां भरी थी। धीरज शर्मा ने रुपयों से भरी थैली को सुरक्षित रखा और असली मालिक की तलाश शुरू की। इस पर मोहम्मद रफीक नाम के व्यक्ति ने धीरज से संपर्क किया और बताया कि यह रुपए उनके भतीजे इस्लाम के हैं, जो मानसिक रूप से कमजोर है। इस्लाम ने बैंक से पैसे निकाले थे, लेकिन थैली रास्ते में ही गिरा दी।
रुपए किसी की मेहनत की कमाई के थे
धीरज ने युवक इस्लाम के बैंक खाते की डिटेल चेक कराई। पुष्टि होने पर उन्होंने मोहम्मद रफीक को 1 लाख रुपए सौंप दिए। धीरज ने बताया- ये पैसे किसी की मेहनत की कमाई के थे। मैंने इन्हें सुरक्षित रखा और सही मालिक तक पहुंचाने की कोशिश की। धीरज की इस नेकी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है।