राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू झुंझुनूं के संस्थापक जुझार सिंह पार्क से किया परिंडा अभियान का शुभारंभ जिले भर में लगाए जाएंगे 11000 परिंडे
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू झुंझुनूं के संस्थापक जुझार सिंह पार्क से किया परिंडा अभियान का शुभारंभ जिले भर में लगाए जाएंगे 11000 परिंडे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश की अनुपालना में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं एवं वारिसपुरा संकल्प सेवा संस्थान झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया। सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि झुंझुनूं के संस्थापक जुझार सिंह पार्क से मूक पक्षियों के लिए परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान जुझारसिंह पार्क, अंबेडकर पार्क, शहीद स्मारक, नेहरू गार्डन, शहीद करणीराम एवं रामदेव पार्क तथा शहीद जेपी जानू पार्क, स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर आमजन में यह संदेश दिया गया कि चिलचिलाती गर्मी में मूक पक्षियों के लिए सभी अपने-अपने घरों पर एक-एक परिंडा लगाकर इनका संरक्षण एवं संवर्धन करें ।
सी.ओ. कालावत ने बताया कि इस अवसर पर वारिसपुरा संकल्प सेवा संस्थान की सचिव बबीता चौधरी के सौजन्य से पक्षियों के लिए परिंडे उपलब्ध करवाए गए, बबीता चौधरी ने बताया कि यह अभियान पूरी गर्मियों के दौरान चलेगा तथा पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र भी लगाए जायेंगे।
इस अभियान में सी.ओ. गाइड सुभिता महला, संस्था प्रधान प्रतिनिधि डॉ.नवीन ढाका, प्रकाश महला, वारिसपुरा सेवा संस्थान की सचिव बबीता चौधरी, वरिष्ठ स्काउट मास्टर ताराचंद यादव, रामदेव सिंह गढ़वाल, मैसेंजर ऑफ पीस के जिला कोऑर्डिनेटर विजय गर्वा, कब मास्टर सुनिल कुमार, रोवर मेट मोहम्मद जाबिर एवं शेर सिंह उपस्थित रहे।
स्काउट गाइड ने जिले भर में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
सी.ओ. कालावत ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले भर में पोस्टर, निबंध, भाषण, मटके पर पेंटिंग एवं मुखौटे बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न इको क्लब विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स कब बुलबुल द्वारा जगह-जगह पौधारोपण कर परिंडे लगाकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाकर पृथ्वी के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रण लिया गया।
इस दौरान स्थानीय संघ झुंझुनूं, बुहाना,मान नगर, मंडावा, खेतड़ी, अलसीसर, नवलगढ़, गुढ़ागोडजी, चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी,उदयपुरवाटी में स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से विभिन्न इको क्लब विद्यालयों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में चिरंजी लाल सैनी, किरण सैनी, बंशीलाल के नेतृत्व, जी बी मोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनूं में प्रधानाचार्या रंजना मित्तल के नेतृत्व में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भड़ौदा खुर्द में प्रधानाचार्य सुमन भड़िया व स्काउट प्रभारी रामा किशन, डुमोली खुर्द, ढाका मण्डी में नरेश सिंह तंवर,परसरामपुरा में शिव प्रसाद वर्मा, बरासिया कॉलेज सुरजगढ़ में रोवर लीडर बिजेश कुमार के नेतृत्व में, मालियों की बगीची में निरंजन लाल शर्मा, बृजपुरा में सुदेश कुमार के नेतृत्व में,लाठ मंड्रेला स्कूल में महेंद्र सिंह के नेतृत्व में तथा स्थानीय संघ बुहाना में प्रवीण कुमार, सुरेश यादव के नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य किया गया।