[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

1957 चुनाव, 63 उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला:राजस्थान के 10 लोकसभा क्षेत्रों के 18 प्रत्याशी शामिल; अजमेर से भी एक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

1957 चुनाव, 63 उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला:राजस्थान के 10 लोकसभा क्षेत्रों के 18 प्रत्याशी शामिल; अजमेर से भी एक

1957 चुनाव, 63 उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला:राजस्थान के 10 लोकसभा क्षेत्रों के 18 प्रत्याशी शामिल; अजमेर से भी एक

अजमेर : खुद का वोट लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण है। प्रत्याशी दूसरों से वोट की गुहार लगाते हैं। लेकिन देश में 1957 का चुनाव ऐसा भी रहा है जिसमें 63 प्रत्याशियों को एक भी वोट नहीं मिला। यानि प्रत्याशियों को खुद का भी वोट नहीं मिला। मतदान की अंकतालिका में उनके आगे वोटों की संख्या शून्य रही।

1957 के लोकसभा चुनाव में देश के 17 राज्यों की 494 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। इन सीटों पर 1519 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। इनमें से 63 प्रत्याशी ऐसे थे। जिन्हें एक भी वोट नहीं मिला।

राजस्थान के 18 लोकसभा क्षेत्रों में से 10 ऐसे थे। जहां 18 प्रत्याशियों को एक भी वोट नहीं मिला। शून्य वोट प्राप्त करने के मामले में पूरे देश में नागौर अव्वल रहा। यहां सात में से 5 प्रत्याशियों को एक भी मत नहीं मिला। यानी आधे से ज्यादा प्रत्याशियों को खुद का भी वोट भी नहीं मिला।

राजस्थान में अजमेर में एक प्रत्याशी को शून्य मत मिले। वहीं नागौर में 7 में से पांच प्रत्याशियों को एक भी वोट नहीं मिला।

1957 के चुनाव में इन उम्मीदवार को नहीं मिला एक भी वोट

  • राजस्थान से उम्मीदवार – अजमेर में सोभागमल, झुंझुनूं में रघुवीर सिंह, सीकर में बल्लू, बांसवाड़ा में ललित मोहन, बाड़मेर में हुकम सिंह, नागौर में अजीत सिंह, सूरजरतन सिंह, पीपी राजा नारायणलाल, शंकरलाल, भोपाल सिंह, जयपुर में रावत मानसिंह व सोभागमल, दौसा में किशनलाल व लालूराम, भरतपुर में राजामान सिंह व हंसराज, पाली में मोहता सूरज रतन व लोयलका चिरंजीलाल।
  • मुंबई, बिहार, भोपाल से उम्मीदवार- दरभंगा के रामेश्वर साहू, सासाराम के छोटूराम, गया के फतह कुमार सिंह, नवादा रघुवंश नारायण, जमशेदपुर के बंकिंम चंद्र चक्रबती, रांची वेस्ट थेवदर सोरेन, बॉम्बे सिटी साउथ रामकिशन अलीमचंद, बॉम्बे सिटी सेन्ट्रल अवाती ईएम, खेड़ में नविस विठ्टल राणभाऊ, सतारा में देशमुख दिनकर राव, आकोला में गोले पुरूषोत्तम बलवंत, रामटेक भोंसले बीटी, यवतमाल अग्रवाल नंदकुमार भरतलाल, तिरूवल्ला टी के श्रीनिवासन, मुवाथुपुजा इमैनुअल पैकेड, मंदसौर में कोकसिंह, भोपाल में गुलाबचंद, छिंदवाड़ा में शिवनारायण देव किशन, बलोडा बाजार में नमदास, मद्रास के तीरूनवमल्लाई में दोरीस्वामी रेड्डीयार, तीरूपत्तुर में आर मुत्थु, पुडूकोट्टाई में एसएस मरीसामी, रामनाथ पुरम में सिंगरयन, तीरूनेलवेली में कनप्पा पिल्लई और मेघनाथन, दिंदिगुल में जीएन नाइडू, गोबीचेट्टीपलियम श्रीनिवास अय्यर, निलगिरीज में एमवी रामचंद्र नाइडू , कोलार एस शांतिप्रकाश व वेंकटरायअप्पा।
  • पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के उम्मीदवार- कांगड़ा में रूप सिंह, अंबाला में बंसीलाल, गुड़गांव में ताज मोहम्मद, महेन्द्रगढ़ में मनोहरलाल, गुरुदासपुर में करमचंद, लुधियाना में बछिंत सिंह, मैनपुरी में शंकरलाल, इलाहबाद में मुबारक मजदूर, फुलपुर में वियोग सागर सोनकर, कूच बिहार में देवेन्द्र मोहन सरकार, डायमंड हार्बर में सुशील कुमार सरदार, नई दिल्ली में जगन्नाथ पुत्र मायादास व जगन्नाथ सालिगराम, मंडी में मस्तराम, चंबा में मंगतराम भारतीय जनसंघ व निर्दलीय आनंद चांद।

Related Articles