[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शादी समारोह में डीजे पर फायरिंग:छत पर बैठे युवक को लगी गोली, मौत; भांजी के घर कार्यक्रम में शामिल होने आया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़धौलपुरराजस्थानराज्य

शादी समारोह में डीजे पर फायरिंग:छत पर बैठे युवक को लगी गोली, मौत; भांजी के घर कार्यक्रम में शामिल होने आया था

शादी समारोह में डीजे पर फायरिंग:छत पर बैठे युवक को लगी गोली, मौत; भांजी के घर कार्यक्रम में शामिल होने आया था

राजाखेड़ा-धौलपुर : शादी समारोह में डीजे पर हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। मामला धौलपुर जिले के राजखेड़ा उपखंड के अम्बरपुर गांव का है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजाखेड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई गिर्राज सिंह पुत्र परमाराम निवासी अंगूठी थाना जगदीशपुरा (आगरा) ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई कमल (46) शुक्रवार शाम 6 बजे अपनी भांजी के लड़के के लग्न टीके में अम्बरपुर आया था। इस दौरान रात 2:30 बजे समारोह में डीजे पर नाचते हुए गांव के राजवीर (28) पुत्र नेकराम ने 315 बोर के कट्टे से 2-3 फायर किए। इस दौरान छत पर बैठे मेरे छोटे भाई के बायीं तरफ कमर में गोली लग गई।

घर में शुक्रवार को लग्न टीके का समारोह था। जहां फायरिंग में छत पर बैठे युवक को गोली लग गई।
घर में शुक्रवार को लग्न टीके का समारोह था। जहां फायरिंग में छत पर बैठे युवक को गोली लग गई।

रिश्तेदारों से सूचना मिलने पर गांव पहुंचे
गांव में मेरे रिश्तेदार पप्पू और उसके परिवार वालों ने हमें घटना की जानकारी नहीं दी। अन्य रिश्तेदार से हमें घटना का पता चला तो हम गांव अम्बरपुर पहुंचे। जहां से हम कमल को लेकर शमशाबाद इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय़ा। इसके बाद पुलिस ने हमें कार्रवाई के लिए राजाखेड़ा जाने के लिए कहा। इसके बाद शव को राजाखेड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना के बाद शनिवार सुबह मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के भाई ने बताया कि कमल लाइट मिस्त्री और पेन्टिंग(पुताई) का काम करता था। उसकी तीन बेटी और एक बेटा है। घटना की सूचना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

इनका ये कहना
राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles