[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विपक्ष आपसे 10 साल की उपलब्धियां पूछ रहा है?:ओम बिरला बोले : मेरा एक-एक काम क्षेत्र की जनता जानती है, उनको क्या हिसाब दूं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विपक्ष आपसे 10 साल की उपलब्धियां पूछ रहा है?:ओम बिरला बोले : मेरा एक-एक काम क्षेत्र की जनता जानती है, उनको क्या हिसाब दूं

विपक्ष आपसे 10 साल की उपलब्धियां पूछ रहा है?:ओम बिरला बोले : मेरा एक-एक काम क्षेत्र की जनता जानती है, उनको क्या हिसाब दूं

काेटा : काेटा-बूंदी सीट से लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बीजेपी प्रत्याशी के ताैर पर तीसरी बार मैदान में है। विभिन्न मुद्दों पर मीडिया उनसे बातचीत की।

चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं?
सबसे बड़ा मुद्दा एक ही है, एनडीए 400 सीटें जीते और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें। बीते दस सालों में मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हुआ है। हम भी प्रचार के दौरान मोदीजी की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से उन्हें पीएम बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह कर रहे हैं।

विपक्ष आपसे 10 साल की उपलब्धियां पूछ रहा है?
मेरे एक-एक काम का हिसाब जनता के बीच है, लेकिन उन लाेगों काे क्या जवाब दूं, जाे काेराेना में लाेगाें काे अपने हाल पर छाेड़कर गायब थे। उस वक्त मोदीजी ने कहा था कि ओमजी राजस्थान में सरकार भले ही कांग्रेस की है, लेकिन जनता तो हमारी है। मेरा प्रयास रहा कि सिर्फ कोटा-बूंदी नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में दवाओं, ऑक्सीजन तथा संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता हो। कोटा-बूंदी में हमने ऑक्सीजन खत्म नहीं होने दी, ऑक्सीजन सहित हर सुविधा उपलब्ध करवाई।

आरोप है कि आप खुद के काम नहीं बता पा रहे, इसलिए मोदी को ढाल बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं?
जब हमें उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाना है तो उनका ही नाम लेंगे। मोदी के पास विचार है, विजन है, बदलाव लाने का सामर्थ्य है।

धारीवाल और गुंजल कह रहे हैं कि आपके पास एक काम गिनाने लायक नहीं हैं?
मैं 10 नहीं, पूरे 20 वर्ष का जवाब दूंगा। एक्सप्रेसवे, कोटा जंक्शन, डकनिया तलाव, रामगंजमंडी और बूंदी स्टेशन का 375 करोड़ से पुनर्विकास, सोगरिया स्टेशन, बूंदी में 325 करोड़ से मेडिकल कॉलेज का नया भवन और 250 बेड का अस्पताल सहित कई काम करवाए।

एयरपोर्ट इस बार बड़ा मुद्दा, आखिर बनेगा कब?
कांग्रेस शुरू से भ्रम फैला रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और वन विभाग ने कांग्रेस सरकार को ढाई साल में दो दर्जन से अधिक चिट्ठियां भेज पैसा जमा करवाने को कहा, लेकिन एयरपोर्ट का क्रेडिट ओम बिरला को नहीं मिल जाए, इसलिए कांग्रेस सरकार ने पैसा जमा नहीं करवाया। भाजपा सरकार ने अब 22 दिसंबर को पैसा जमा करवा दिया है।

Related Articles