सैकिंड ग्रेड टीचर डमी कैंडिडेट बन कर देता परीक्षा:एसओजी ने सरकारी टीचर गिरधारी को किया गिरफ्तार एक अन्य आरोपी अशोक गोदारा है फरार
सैकिंड ग्रेड टीचर डमी कैंडिडेट बन कर देता परीक्षा:एसओजी ने सरकारी टीचर गिरधारी को किया गिरफ्तार एक अन्य आरोपी अशोक गोदारा है फरार

जयपुर : एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में तीन पूर्व सैनिकों ने अपने स्थान पर परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर एसआई की परीक्षा पास कर ली। एसओजी ने गुरूवार काे डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाले टीचर काे गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे फरार डमी की तलाश की जा रही है। मूल अभ्यर्थी व डमी अभ्यर्थी की फोटो काे फोटोशॉप से मिलाकर नई फोटो काे परीक्षा प्रवेश पत्र पर लगाया गया था। दोनों डमी अभ्यर्थी हिंदी व सामान्य ज्ञान के दोनों पेपर की परीक्षा देने में सफल हाे गए।
एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि गिरधारी राम (35) निवासी बाप-फलौदी हाल अध्यापक लेवल-2 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहडाई मोहनगढ-जैसलमेर काे डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में बैठने पर गिरफ्तार किया गया है। गिरधारी ने विक्रम जीत के स्थान पर डमी अभ्यर्थी के रूप में 10 लाख रुपए लेकर परीक्षा दी थी। विक्रम जीत 2003 में सेना में भर्ती हुआ और 2020 में रिटायर हाे गया था। एसआई भर्ती में विक्रम की 1263 वीं रैंक आई थी। विक्रम का 13 सितंबर 2021 काे जवाहर जैन शिक्षण संस्थान हिरण मगरी उदयपुर में परीक्षा सेंटर आया था। विक्रम परीक्षा दीलवाने के लिए गिरधारी काे उदयपुर कार में लेकर गया था। परीक्षा देते ही 2 लाख रुपए दे दिए। बाद में 3 लाख रुपए और 45 हजार रुपए बैंक में ट्रांसफर कर दिए। ट्रेनी एसआई विक्रम जीत निवासी बीकानेर हाल जोधपुर काे एसओजी ने 14 अप्रेल काे आरपीए ट्रैनिंग सेंटर से गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ में उसने अपने स्थान पर परीक्षा देने वाले गिरधारी के बारे में जानकारी दी थी।
फरार अशोक गोदारा ने दाे पूर्व सैनिकों के स्थान पर डमी परीक्षा दी
फरार अशोक गोदारा निवासी मटोल चक खारा-फलौदी ने गिरफ्तार ट्रैनी एसआई श्याम प्रताप सिंह और श्रवण कुमार दोगारा के स्थान पर डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठकर परीक्षा दी थी। दोनों ट्रैनी एसआई पूर्व सैनिक हैं। अशोक ने डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठने के लिए दोनों पूर्व सैनिकों से 10-10 लाख रुपए लिए थे। श्याम प्रताप व श्रवण काे एसओजी ने 14 अप्रेल काे आरपीए से गिरफ्तार किया था।