[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

13 और ट्रेनी एसआई जांच एजेंसी के रडार पर:SI भर्ती परीक्षा-2021 का मामला; अब तक 36 सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

13 और ट्रेनी एसआई जांच एजेंसी के रडार पर:SI भर्ती परीक्षा-2021 का मामला; अब तक 36 सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

13 और ट्रेनी एसआई जांच एजेंसी के रडार पर:SI भर्ती परीक्षा-2021 का मामला; अब तक 36 सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

जयपुर : एसआई भर्ती परीक्षा-2021 मामले में जांच कर रही एसओजी ने 13 और ट्रेनी एसआई के डमी होने के मामले में जांच शुरू कर दी है। एसओजी को उनके बारे में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने का इनपुट मिला है। अब एसओजी के अधिकारी जो शिकायतें मिली हैं, वह सही है अथवा गलत है, इस बारे में तस्दीक करने में जुटे हैं।

एसओजी ने डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास होने वाले 7 ट्रेनी एसआई और 1 डमी अभ्यर्थी थर्डग्रेड टीचर को पकड़ा है। जिनमें 4 पुरुष व 3 महिला ट्रेनी हैं। डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाला एक मात्र दौसा निवासी रोशनलाल मीणा गिरफ्तार हुआ है।

वह दौसा की राजकीय अंग्रेजी स्कूल में थर्ड ग्रेड टीचर है। उस पर 16 राज्य सरकार की ओर 4 केंद्र सरकार की परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने का आरोप है। वहीं, 12 मार्च को गिरफ्तार हुई सांचौर निवासी इंदूबाला व भगवती के स्थान पर डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाली वर्षा फरार चल रही है।

डमी अभ्यर्थी बैठाकर एसआई बने, अब गिरफ्तार

1. इंदूबाला पुत्री भगवाना राम का 13 सिंतबर 2021 को सिद्धार्थ पब्लिक सेकंडरी स्कूल खिरणी फाटक झोटवाड़ा में परीक्षा सेंटर आया था, उसके रोल नंबर 263900 थे।

2. भगवती पुत्री वीरा राम का 14 सिंतबर 2021 को चौधरी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल रांकड़ी सोडाला में परीक्षा सेंटर आया था। उसका रोल नंबर 525669 थे।

3. हरिओम निवासी गलियाकोट-डूंगरपुर का भर्ती परिक्षा में मेरिट नंबर 645 आया था।

4. विक्रमजीत निवासी बज्जू बीकानेर हाल पाश्र्वनाथ सिटी जोधपुर का मैरिट नंबर 1263 आया था।

5. श्रवण कुमार निवासी बज्जू बीकानेर का मैरिट नंबर 1708 आया था।

6. श्याम प्रताप सिंह निवासी लोहावट जोधपुर का मैरिट नंबर 2207 आया था।

7. लेक्चरर वर्षा ने 13 सितंबर को इंदूबाला और 14 सिंतबर 2021 भगवती के स्थान पर डमी के रूप में परीक्षा दी थी। इसके बाद 15 सितंबर को खुद की परीखा दी। वह तीनों पेपर में पास हो गई।

8. चंचल निवासी सांचौर किशनगढ़ पीटीएस में ट्रेनिंग कर रही थी।

9. थर्ड ग्रेड टीचर रोशल लाल मीणा निवासी दौसा ने लालसोट निवासी दिनेश मीना के स्थान पर परीक्षा दी थी। डमी परीक्षा से दीपक मीना लिखित परीक्षा में तो पास हो गया, लेकिन फि​जिकल में फेल हो गया था।

40 को चिह्नित किया था, 36 गिरफ्तार हो चुके

एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक मामले की जांच शुरू की तब 40 ट्रेनी एसआई को पेपर लीक मामले में संदिग्ध मानकर चिह्नित किया था। अब तक 36 को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान अब 13 ट्रेनी एसआई के बारे में डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास होने का इनपुट मिल गया।

Related Articles