[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू से राहुल कस्वां इस बार क्या कांग्रेस को दिला पाएंगे जीत या देवेंद्र झाझड़िया बनेंगे ‘गेम चेंजर’?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू से राहुल कस्वां इस बार क्या कांग्रेस को दिला पाएंगे जीत या देवेंद्र झाझड़िया बनेंगे ‘गेम चेंजर’?

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. चूरू सीट पर बीजेपी ने देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia)को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट राहुल कस्वां (Rahul Kaswan)को प्रत्याशी बनाया है.

चुरू : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. चूरू सीट पर बीजेपी ने देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia)को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट राहुल कस्वां (Rahul Kaswan)को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में इस सीट पर राहुल कस्वां ही सांसद हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट से राहुल कस्वां को 7,92,999 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. वहीं कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 4,58,597 वोट मिले थे. इसके अलावा सीपीआई (एम) के बलवान पूनिया को 25,090 वोट मिले  थे.

कौन हैं राहुल कस्वां

लगातार दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां को इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है.कस्वां परिवार की तीसरी पीढ़ी के राहुल कस्वां चूरू लोकसभा क्षेत्र से सांसद वर्तमान में हैं.वह 2014 और वर्ष 2019 में लगातार दो बार चुनाव जीते. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल कस्वां का टिकट काटने पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है.

कौन हैं देवेंद्र झाझड़िया

वहीं बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ने देवेंद्र झाझड़िया को प्रत्याशी बनाया है. झाझड़िया  जेवलीन थ्रो( भाला फेंक) के स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं.भारत सरकार ने उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी है. इस लोकसभा चुनाव से  राजनीति में पद्मभूषण से सम्मानित जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया की एंट्री हो गई है.

चूरू लोकसभा सीट पर मतदाता की संख्या

चूरू में करीब 10,61,834 पुरुष मतदाता है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 9,57,265 है. 2019 चुनाव की बात करें तो राहुल कस्वां को 7,92,999 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत 66 था.

चूरू लोकसभा सीट चुनावी समीकरण 

राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर चूरू लोकसभा क्षेत्र बना है. 8 विधानसभा सीटें इसमें शामिल है.चूरू जिले की 6-सादुलपुर, तारानगर, सुजानगढ़, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़ शामिल हैं. वहीं 2 सीट-नोहर और भादरा  हनुमानगढ़ जिले की शामिल हैं.

चूरू लोकसभा सीट पर किस का पलड़ा भारी

चूरू लोकसभा सीट पर राहुल कस्वां बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. हालांकि नतीजे आने को बाद ही चूरू सीट की स्थिति साफ हो पाएगी.

Related Articles