चित्रकार यादव के साथ 6 छात्राओं ने मिलकर बड़ी रंगोली बनाकर दिया जागरूकता संदेश
जिले में अब तक की सबसे बड़ी रंगोली का हुआ आयोजन

नीमकाथाना : कमला मोदी राजकीय महिला महाविद्यालय नीमकाथाना में मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत जिले में सबसे बड़ी रंगोली का आयोजन किया गया है। I बाल विकास अधिकारी संजय चेतानी ने भी आकर इस सुंदर रंगोली देखकर सराहना की और बताया कि जिले में कला के द्वारा यादव की सराहनीय भूमिका है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। चित्रकार सुरेश यादव के साथ 6 छात्राओं ने मिलकर रंगोली का बड़ा आकार देकर आम जन को संदेश के रूप में अपनी कला को दर्शाया है। चित्रकार ने बताया कि मैं लगातार जगह-जगह शिक्षण संस्थानों में अनेक रंगोलिया का आयोजन करवा चुका हूं और नीमकाथाना जिले में सबसे अधिक जागरूकता संदेश देने में कमला मोदी महाविद्यालय की विशेष भूमिका रहती है।
जिसमें मेरे को अनेक बार बुलाकर अनेक प्रकार के रंग देकर और छात्राओं का साथ भी इस आम नागरिक को जागरूक करने के लिए जिले की विशेष भूमिका है, क्योंकि छोड़ो सारे काम, पहले करो मतदान इसी मुहिम के साथ यादव के साथ दीपिका कुमावत, पूनम यादव, पुष्पा कुमावत, लक्की जाखड़, सुमन सैनी और सपना कुमावत आदि छात्राओं ने अनेक रंगोलिया में साथ दिया है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ मंजू वर्मा ने बताया कि इस महाविद्यालय की छात्राओं ने हर एक्टिविटी के साथ अपना प्रदर्शन दिखाती रहती हैं और इस जिले में यादव की अच्छी पहल है इसलिए हम भी इन छात्राओं को रंगोली बनवाने के लिए पूरा सहयोग देने के लिए प्रेरित किया है और ऐसा ही जिले में जागरूक जनता रहे और हर व्यक्ति जागरूकता संदेश देने में पीछे न रहे, यही हमारी कामना है।