जिला निर्वाचन अधिकारी ने देखी मोतीलाल कॉलेज की व्यवस्थाएं
अधिकारियों को दिए रवानगी व संग्रहण व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान दलों के रवानगी स्थल एवं संग्रहण केंद्र स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान दलों को समुचित प्रशिक्षण देकर एवं उनकी समस्याओं का समाधान कर उचित व्यवस्थाएं रखें। उन्होंने इस दौरान विधानसभा वार मतदान दलों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरीया, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया भी मौजूद रहे।