[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी स्थित मनोज घुमरिया कार्यालय में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी स्थित मनोज घुमरिया कार्यालय में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

खेतड़ी में जगह जगह मनाई गई बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती जिसमे मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया जी रहे संतोष नगर नगली स्लेदी, मादरी जगहों पर मनोज घुमरिया जी ने। कार्यक्रमों में शिरकत की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी स्थित मनोज घुमरिया कार्यालय में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पार्षद हरमेंद्र चनानिया की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया और संविधान के प्रति लोगों को जागरूक होने का आहवान किया गया।

इस अवसर पर पार्षद हरमेंद्र चनानिया, पार्षद गोकुल चंद मेहरड़ा, ओम प्रकाश सैनी, विजेश मेहरड़ा, चंद्र जीत शास्त्री, अशोक बबेरवाल, नरेश बैरवा, राहुल कुमावत, रोहिताश सैनी, जुगल किशोर सैनी, मुकेश बनेतीवाल, विक्रम सैनी आदि मौजूद रहें।

इसी प्रकार चुना चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में डॉ अम्बेडकर मेघवंशी विकास संस्थान के तत्वधान में बाबा साहब डा. अम्बेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सी वर्मा रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंद्राज सिंह, महावीर तोगड़िया, श्रवणदत नरनोलिया, वी के इंद्रा, लीलाधर सैनी रहें।

खेतड़ी में जगह जगह मनाई गई बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती जिसमे मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया जी रहे संतोष नगर नगली स्लेदी, मादरी जगहों पर मनोज घुमरिया जी ने। कार्यक्रमों में शिरकत की

मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया, विशिष्ठ अतिथि भागराम मेघवाल, मेजर भूपेंद्र सिंह दादा, बुद्धराम मीना गांवली, रामसिंह योगी, बाबूलाल योगी, ख्याली जाट, श्रीराम जाट, मनोज शर्मा उपसरपंच पूर्व, मेहरचंद मेघवाल, प्रवीण जांगिड़, विनय मुक्कड़ ठेकेदार, हजारी लाल मीणा, बहादुर मल योगी, महेंद्र रंगा बुहाना, देवदत्त जांगिड़ ककराय अमित मान गोरीर, मुकेश बनेटीवाल थे घुमरिया जी ने शिक्षा के साथ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम को मेजर भूपेंद्र, बुद्धराम मीना ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में ग्राम तथा आसपास के सैंकड़ों लोग गणेशीलाल हवलदार, सज्जन हवलदार, मूलचंद मेघवाल, जगमाल मेघवाल, राकेश मेघवाल, ग्यारसीलाल मेघवाल, विनोद मेघवाल, हरिराम मेघवाल, राजेश मेघवाल, मानसिंह मेघवाल, मातृ शक्ति, युवा शक्ति नवयुवक मंडल के सदस्यों अजय कुमार, सेठी, सुरेंद्र,रोहित, मुंशी मेघवाल, सोनू,कपिल, महेश,टिंकू, पोलार्ड,अंकित, नवीन, हेमंत, दीपक, भालाराम रोजडा, कुलदीप,केसर मेघवाल,कुलदीप गुर्जर मौजूद थे कार्यक्रम संचालन रमेश मेघवाल ने किया

Related Articles