सतर्कता के साथ चुनाव गतिविधियों का करें बेहतरीन प्रबंधन : सत्यानी
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने वीसी के जरिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश, प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल ने विस्तृत चर्चा कर लिया फीडबैक

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि सहायक रिटर्निंग अधिकारीगण अपने विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान संपादित की जाने वाली गतिविधियों का सतर्कता के साथ बेहतरीन तरीके से प्रबंधन करें। चुनाव गतिविधियों का समयबद्ध व प्रबंधित निष्पादन आवश्यक है ताकि एनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने रविवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में वीसी के जरिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल ने चुनाव गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा कर फीडबैक लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी ने कहा कि मतदान दिवस के लिए वेबकास्टिंग तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के समुचित इंतजाम किए जाएं। मतदान दलों की रवानगी, परिवहन व वापसी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक -चौबंद रहे तथा अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखें। मतदान दलों की रवानगी के दौरान उन्हें एक ही जगह मतदान सामग्री उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री की पर्याप्तता की जांच करलें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न रहे। इसी के साथ मतदान के बाद संग्रहण व मतगणना स्थल पर विधानसभावार निर्धारित किए गए स्ट्राँग रूम में रखे जाने के लिए मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को समय रहते देख लें। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों पर छाया, रोशनी, बिजली, पेयजल, रैम्प व शौचालय आदि व्यवस्थाओं को भी समुचित प्रबंधित की जाएं।
सत्यानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए बिना सूचना के कोई अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ें।
प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा कर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का शत प्रतिशत वितरण किया जाए तथा मतदान दिवस की सभी व्यवस्थाएं बेहतरीन ढंग से प्रबंधित की जाएं। सेक्टर अधिकारियों व बीएलओ के समन्वय से मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने वेबकास्टिंग, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण, ईवीएम कमिशनिंग, मतदान सामग्री, मतदान दलों के प्रशिक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा ने वेबकास्टिंग की जानकारी दी। निर्वाचन शाखा के डॉ रविन्द्र बुडानिया व डॉ प्रशान्त शर्मा ने ईपिक वितरण एवं आवश्यक गतिविधियों के बारे में तथा ईवीएम प्रकोष्ठ के जितेन्द्र कुमार ने सीयू, बीयू, वीवीपैट, बैटरी सहित सामग्री के बारे में जानकारी दी।