देश के हर नागरिक के लिए सम-विधान का निर्माण करने वाले बाबा साहेब डॉ अंबेडकर का जीवन एवं संघर्ष अपने आप में एक शिक्षा : सत्यानी
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि, प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल एवं चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह सहित अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया बाबा साहेब को याद

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला कलक्ट्रेट परिसर के पास स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने हमें संविधान के माध्यम से वास्तविक आजादी दिलाई। बाबा साहेब ने सामाजिक रूढ़ियों को समाप्त करते हुए महिला, दलित व वंचित वर्ग के उत्थान के साथ समानता का अधिकार दिया। डॉ अंबेडकर एक न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया और स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री के रूप में कार्य किया। देश के हर नागरिक के लिए सम-विधान का निर्माण करने वाले अंबेडकर का जीवन एवं संघर्ष अपने आप में एक शिक्षा है। हमें बाबा साहेब के विचारों को अपनाते हुए समानता व भाईचारे की भावना को कायम रखना है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एपीआरओ मनीष कुमार, अशोक माहिच, संजय गोयल, दिनेश मीणा सहित अन्य ने भी पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब डॉ अंबेडकर को याद किया।