[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेनीवाल बोले- उपराष्ट्रपति धनखड़ सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते:कहा- राजाराम मील ने मेरे पैर पकड़े तो उनके दामाद लाठर को DGP बनवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

बेनीवाल बोले- उपराष्ट्रपति धनखड़ सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते:कहा- राजाराम मील ने मेरे पैर पकड़े तो उनके दामाद लाठर को DGP बनवाया

बेनीवाल बोले- उपराष्ट्रपति धनखड़ सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते:कहा- राजाराम मील ने मेरे पैर पकड़े तो उनके दामाद लाठर को DGP बनवाया

नागौर : नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तंज कसा। बेनीवाल ने कहा- धनखड़ कोई नेता हैं क्या जाट समाज के? जाे वोट दिला देंगे। धनखड़ सरपंच का चुनाव भी नहीं जीत सकते। बेनीवाल शुक्रवार दोपहर लाडनूं क्षेत्र (नागौर) के ललासरी गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बेनीवाल ने जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील पर भी हमला बोला।

बेनीवाल ने कहा- राजाराम मील ने जाट महासभा बना ली, कोई चुनाव करवाए थे क्या? शर्म आने की बात है, उन लोगों ने पूरे राजस्थान को बिगाड़ दिया। ये बात सही है कि आदमी जब चारों तरफ से घिर जाता है, हताश हो जाता है तो वो ये ही धंधे करता है।

इनको कम से कम 6 महीने तो टिक कर रहना चाहिए। 6 महीने पहले तुम पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खास थे। दामाद (एम.एल. लाठर) को पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए पैर पकड़ लिए, मेरे भी पैर पकड़े। लाठर साहब ऐसे ही डीजी नहीं बने थे।

बेनीवाल ने सभा में मंच पर मौजूद लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर से हामी भरवाते हुए कहा- बताओ मुकेश भाई, लाठर को डीजी बनवाने में हमारी भूमिका थी कि नहीं। हम सबने मदद की।

नागौर में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले जयन्ती समारोह को जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने संबोधित किया था।
नागौर में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले जयन्ती समारोह को जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने संबोधित किया था।

बोले- नौजवान तुम्हें रोककर पूजा-पाठ कर देंगे

बेनीवाल ने राजाराम मील का नाम लिए बिना कहा- पहले अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाते थे और आज ये मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। मोदी जानता है क्या तुम लोग कौन हो? मोदी तुम्हें जानता नहीं है। अमित शाह तुमको जानता नहीं तो फिर क्यों कीड़े-मकोड़ों की तरह अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हो?

बेनीवाल ने कहा- क्यों यहां नागौर में घूम रहे हो? नए लड़के हैं, कोई बात हो जाएगी फालतू में, अपनी इज्जत उतरवा लाेगे। नागौर में तो वैसे भी लोगों में देश के प्रति आग लगी हुई है। इसलिए अपना टाइम निकालो। अपने इलाके के अंदर घूमो, जहां से आए हो। उन्हीं इलाकों को संभाल लो, यहां तो छोड़ दो कम से कम। तुम समाज के ठेकेदार नहीं हो। सीधे से सुधर जाओ, नहीं तो राजस्थान के ये नौजवान कहीं भी रोककर तुम्हारा पूजा-पाठ कर देंगे।

इसके बाद घर से बाहर नहीं निकलाेगे। अपना इलाज भी करवाओ। तुम्हारे ऊपर 1980 और 1982 में जो आरोप लगे उन्हें भूल गए क्या, जब विदेशी महिला और लड़के के साथ बलात्कार के आरोप लगे थे। शर्म आनी चाहिए।

शनिवार को नागौर के निंबड़ी गांव में जनसंपर्क करते इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल।
शनिवार को नागौर के निंबड़ी गांव में जनसंपर्क करते इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल।

पहले गहलोत के तलवे चाटे, अब धनखड़ के

बेनीवाल ने राजाराम मील का नाम लिए बिना कहा- कल तो गहलोत जिंदाबाद, आज ये जिंदाबाद, परसों वो जिंदाबाद करते हो। जाट समाज की बात करते हो, क्या मानते हो जाट समाज को? तुम्हारी समाज में हैसियत क्या है? आप समाज के ठेकेदार हो क्या, या फिर समाज के कोई चुनाव करवाए हैं।

समाज की लड़ाई हमने लड़ी है, उस समय तुम लोग मर गए थे। सुबह को कुछ बोलते थे, शाम को कुछ। अवैध धंधे करते हो, पूरे समाज को बिगाड़ कर रख दिया है। ठेकेदारी करके आ गए। हमारी अग्निपरीक्षा मत लो, नहीं तो बुढ़ापे में बेइज्जती करवाओगे और कोई छुड़ाने भी नहीं आएगा। पहले गहलोत के तलवे चाटते थे, उससे पहले वसुंधरा के तलवे चाटते थे, अब तुमने कह दिया कि गहलोत गंदा है। अब भजनलाल के चाटने लगे। कभी किसी और के चाट रहे हो तो कभी धनखड़ के चाट रहे हो।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर बिगड़े बोल

बेनीवाल ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर कहा- वे कोई नेता हैं क्या जाट समाज के? जाे वोट दिला देंगे। जगदीप धनखड़ सरपंच नहीं बन सकते। मैं जानता हूं कितने वोट हैं धनखड़ के पास। ये झुंझुनूं के हैं, वहां बता देंगे पंचायत समिति बन जाए तो।

बेनीवाल ने फिर राजाराम मील को घेरा, कहा- तुम्हें अध्यक्ष किसने बनाया? मैं आज ही तुम्हें अध्यक्ष पद से सस्पेंड करता हूं। निलंबित, और कर दिया मैंने, महासभा उनकी कौन सी बनी है? किसी को भी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। किसने बनाई या कहां चुनाव करवाए?

गौरतलब है कि 11 अप्रैल को जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने नागौर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को समर्थन देने की घोषणा की थी। इसके बाद बेनीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई।

Related Articles