फतेहपुर : रोलसाहबसर गांव में शुक्रवार को शहीद स्मारक का अनावरण किया गया। सूबेदार इकरार खां ने बताया कि शहीद ग्रेनेडियर मोहम्मद इकराम खान शौर्य चक्र विजेता का 12 अप्रैल 2000 को जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। उन्होंने तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। ग्रेनेडियर मोहम्मद इकराम खान को कर्तव्य के प्रति समर्पण, अदम्य साहस और बहादुरी के लिए 26 जनवरी 2001 को तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायण द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शहीद के भाई सूबेदार मोहम्मद इकरार, पत्नी बलकेश बानो, फरमान खान, ईमरान खान, फयाज खान, अयाज खान, महबूब खान, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संगठक साबूलाल चौधरी, हबीब खान, इलियास खान, अयूब खान आदि परिवारजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, विधायक हाकम अली खान, महावीर भोजदेसर, मामराज छिरंग, ताराचंद धायल, सभापति मुस्ताक नजमी, यूनुस खान, पूर्व सरपंच मुबारक अली, इमरान सहित प्रमुख लोग मौजूद रहें।