[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतगणना के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय से हो सुनिश्चित : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतगणना के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय से हो सुनिश्चित : सत्यानी

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला मुख्यालय पर राजकीय लोहिया महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

सत्यानी ने कहा कि मतगणना के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से व समुचित रूप से सुनिश्चित की जाएं। इसके लिए पूर्व तैयारी रखें। स्ट्राँग रूम में खिड़कियों, दरवाजों आदि को समुचित ढंग से बंद किया जाए तथा सीसीटीवी व सर्विलांस की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए। इसी के साथ सुरक्षा बलों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएं।

उन्होंने कहा कि स्ट्राँग रूम में ईवीएम को रखे जाने के लिए साइनेज आदि समय रहते लगा दिए जाएं। ईवीएम रखने के दौरान परिसर में परिवहन संबंधी कोई परेशानी न हो।  इसी के साथ मतगणना कक्षों में टेबल व बैठक व्यवस्था, फर्नीचर, रोशनी आदि की व्यवस्था भी समय रहते सुनिश्चित की जाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी व पुलिस अधीक्षक यादव ने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानभावार निर्धारित स्ट्राँग रूम व मतगणना कक्षों का अवलोकन किया।

पुलिस अधीक्षक यादव ने सुरक्षा बलों के ठहरने, तैनाती स्थल, प्रवेश व निकास सहित सर्विलांस व्यवस्था की जानकारी लेते हुए समुचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एपीआरओ मनीष कुमार, डॉ रविन्द्र बुडानिया, डॉ प्रशान्त शर्मा, जितेन्द्र कुमार, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, बुद्धमल वर्मा, नवीन, संदीप सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles