पीने के पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशान बिचला धिंन्धवा के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
जब तक पानी नहीं तब तक कोई वोट नही डालेगा पंचायत ने किया फैसला

पिलानी : क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिचला धिंन्धवा के ग्रामीणों ने आज सर्व सहमति से वोट नही देने का फैसला लिया है, पंचायत भवन के सामने चौक में हुई बैठक में ग्रामीणों की सर्व सहमति बनी की जब तक पानी नहीं मिलेगा तब तक एक भी व्यक्ति वोट नहीं देने जायेगा और किसी भी प्रकार की चुनावी सभा में शामिल नहीं होगा, एडवोकेट अंकित जांगिड ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि जल ही जीवन का मूलभूत आधार है जिसके बिना जीवन संभव नहीं है।
सर्वसहमति से बैठक में शामिल सरपंच व पूर्व सरपंच सुबेसिंह, धर्मपाल भास्कर, बलबीर भास्कर, विक्रम भास्कर, जुगलाल भास्कर, गोपी जांगिड, सुमेर भास्कर, शक्तिपाल भास्कर, जगराम भास्कर, लीलाधर कुमावत, हेमराज भास्कर, अमरसिंह मेघवाल, सुबेसिंह काजला, सुरेन्द्र भास्कर, ताराचंद मेघवाल, रामकुमार मेघवाल, सुनील भास्कर, महेन्द्र भास्कर सहित काफी ग्रामवासी मौजूद रहे ।
पिलानी विधानसभा के अब तक ये गांव कर चुके है चुनावों का बहिष्कार हमीनपुर, गाडोली, बनगोठडी कला, बनगोठडी खुर्द, केहरपुरा, बिचला धिंन्धवा आदि।