खेतड़ी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ओर बीएस एफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, ग्रामीणों से की भयमुक्त होकर मतदान उत्सव में भाग लेने की अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र के पपुरना, काली पहाड़ी, लियाकता वाली ढाणी, लालगढ़ में गुरुवार को पुलिस और बीएस एफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने आमजन से भय मुक्त होकर मतदान उत्सव में भाग लेने की अपील की है। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव करवाने को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। इस दौरान खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्रों की पूरी जानकारी हासिल कर उन पर विशेष सख्ती बरती जा रही है। इसके अलावा खेतड़ी का क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण पुलिस की ओर से भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। बॉर्डर एरिया में चेक पोस्ट बनाए जाएंगे, जहां पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात कर निगरानी की जाएगी । चुनाव आयोग की ओर से आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर विभिन्न ऐप बनाकर जानकारियां दी जा रही है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे चुनाव की जानकारी हासिल कर सकता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने फोन में चुनाव आयोग के ऐप डाउनलोड कर उनका लाभ उठाना चाहिए। आज का समय तकनीकी युग है, इसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने भविष्य को लेकर सतर्क रहना चाहिए। इस दौरान थानाधिकारी ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की होने वाली गड़बड़ी को लेकर तुरंत पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया और भय मुक्त होकर मतदान उत्सव में भागीदारी निभाने की अपील की। पुलिस व बीएसएफ की टुकड़ी की ओर से विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भी फ्लैग मार्च निकालकर चुनाव के दौरान शांति बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर सीआई भंवरलाल कुमावत, बनवारीलाल यादव, देवेन्द्र कुमार, अजित सिंह सहित कई पुलिस जवान शामिल थे।