राजपूत विकास समिति की ओर से “ईसर गणगौर” की शाही सवारी निकाली गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में शुक्रवार शाम को राजपूत विकास समिति की ओर से ईसर गणगौर की शाही सवारी निकाली गई। अभयगढ़ से शुरू हुई। गणगौर की सवारी कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब पर पहुंची, जहां विधिवत रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभयगढ़ में ईसर गणगौर की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ गणगौर की शाही सवारी को अभयगढ़ से कस्बे के लिए निकाला गया। राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में ठिकाने के समय से गणगौर की सवारी निकालने की परंपरा चली आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। पूर्व के समय में भोपालगढ़ के ऐतिहासिक महल से गणगौर की सवारी निकलती थी,जो पन्नाशाह तालाब पर पहुंचती थी, जहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। वर्तमान समय में गजसिंह अलसीसर द्वारा बनाए गए अभय गढ़ पैलेस से सवारी निकालने का कार्यक्रम राजपूत समाज की ओर से किया जाता है और उसी परंपरा के अनुरूप पन्नाशाह तालाब पर ले जाकर भव्य कार्यक्रम किया जाता है।
इस मौके पर गजसिह, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लीलाधर सैनी, अभिमन्यु, रामसिंह, रामकुमार, ओमवीर सिंह, विश्वनाथ अग्रवाल, उमराव सिंह कुमावत, सीताराम कुमावत वीर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।