[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ज्योतिबाफुले की जयंती का हुआ आयोजन, सैनी समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ज्योतिबाफुले की जयंती का हुआ आयोजन, सैनी समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

ज्योतिबाफुले की जयंती का हुआ आयोजन, सैनी समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के ऐतिहासिक पन्नासर तालाब पर महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती का आयोजन गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता नागरमल सैनी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि, गोकुलचंद सैनी, राहुल सैनी, लीलाधर सैनी, सुनिता देवी, वैणीशंकर, लक्ष्मण, सुरेश कुमार, सुनीता सैनी, महावीर प्रसाद, मोहनलाल राजोरीया, रघुवीर प्रसाद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।

इस मौके पर गीता देवी सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने समाज के पिछड़े हुए लोगों की मदद करने, नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया हमें ज्योतिबा फुले के बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।इस मौके सैनी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो, समाजसेवी व सरकारी संस्थाओं में सेवा देने वाले का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अमित सैनी, गोपाल सैनी, राजेश सांखला, लक्ष्मीकांत जोशी,पवन कुमार, बजरंग लाल, राजेश राजोरिया, ईश्वर सैनी, ओमप्रकाश, रामनिवास, बंशीधर सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक व महिला उपस्थित रहे।

Related Articles