नवलगढ़ में निकाली वोट बारात, नए मतदाताओं को बनाया दूल्हा-दुल्हन, अधिकारी बने बाराती
नवलगढ़ में निकाली वोट बारात, नए मतदाताओं को बनाया दूल्हा-दुल्हन, अधिकारी बने बाराती

नवलगढ़ : लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर एसडीएम जयसिंह के नेतृत्व में वोट बारात निकाली गई। अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाराती बनकर बुधवार की शाम पंचायत समिति से लेकर नगरपालिका तक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागृत किया।
जानकारी के अनुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत पंचायत समिति में शादी जैसा माहौल तैयार किया गया। यहां बाकायदा बग्गी तैयार कर नए मतदाताओं को दूल्हा-दुल्हन बनाकर बग्गी में बैठाया गया। उनके साथ नए मतदाता, महिला मतदाता, व्यापार मंडल के लोग, सरकारी अधिकारी व कर्मचारी बारातियों के रूप में शामिल थे। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके बारातियों का स्वागत किया। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। तहसीलदार कुलदीप भाटी, ईओ रामरतन चौधरी, बीडीओ सुनीता कुमावत, डॉ. राजेश यादव, ललित शर्मा आदि मौजूद थे।