[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन मांगी दुआ:लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद, घर में बनी मीठी सेवइयां, बच्चों को मिली ईदी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन मांगी दुआ:लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद, घर में बनी मीठी सेवइयां, बच्चों को मिली ईदी

ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन मांगी दुआ:लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद, घर में बनी मीठी सेवइयां, बच्चों को मिली ईदी

चिड़ावा : ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज में खुशियों का आलम देखने को मिला। शहर की मोहल्ला व्यापारियों का स्थित दोनों मस्जिदों, जामा मस्जिद, लिलगरान मस्जिद सहित शहर की मस्जिदों में सवेरे नमाज के वक्त ईद की रौनक और खुशी हर चेहरे पर साफ झलक रही थी।

लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही छोटे बच्चों और जरूरतमंदों को ईदी दी। मुस्लिम घरों में सवेरे से ही मेहमानों का आना जाना लगा रहा। इससे पहले सवेरे मस्जिदों में हुई नमाज में पूरे समाज ने एक साथ सामूहिक नमाज अदा की। जिसमें मौलाना ने नमाज अदा कराई।

नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश बसवाला, पार्षद निखिल चौधरी, राधेश्याम सुखाडिया, राकेश सोनी, तेजप्रकाश सोनी सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के गले लगकर मुबारकबाद दी। इसी तरह शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई।

नेकी पर चले हर मुसलमान : मौलाना

इस मौके पर मौलाना ने कहा कि मुसलमान का काम नेकी करना और भाईचारे के साथ रहना है। हमें दूसरों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। एक मुसलमान को अपने धर्म की तालीम पर चलना चाहिए।

घर में बनी मीठी सेवइयां, बच्चों को मिली ईदी

रमजान महीने की शुरुआत से ही मुस्लिम समाज के घरों में ईद का बेसब्री से इंतजार शुरू हो जाता है। यह पूरा महीना खुदा की इबादत में बीतता है। रमजान की समाप्ति पर ईद मनाई जाती है। इसके लिए सप्ताह भर पहले ही घरों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ईद के मौके पर मुस्लिम घरों में खुशियों की बहार आई हुई थी। घरों में नाते-रिश्तेदारों को दावतें देने की तैयारियां चलती रही। इसके बाद दिनभर दावतों और मुबारकबाद का दौर चला। ईद की ये दावते 2-3 दिन तक चलेंगी। उधर, बड़ो ने बच्चों को उनकी पसंद की ईदी दी तो छोटों ने बड़ों से दुआएं ली।

Related Articles