गणगौर महोत्सव; मेहंदी प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह
गणगौर महोत्सव; मेहंदी प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह

नवलगढ़ : डूंडलोद किले में गणगौर महोत्सव में डॉ. कुसुम वर्मा धर्मपत्नी डॉ. धीरज वर्मा की पुण्य स्मृति में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 30 महिलाओं व युवतियों ने हिस्सा लिया। राजकुमारी सोनी, डॉ. शशिकला पारीक व शीतल सोनी निर्णायक थीं। प्रतियोगिता में पहला स्थान मनीषा गोठवाल ने, दूसरा स्थान नयन कंवर ने तथा तीसरा स्थान दिव्या भादुपोता ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। सुभाषचंद्र भूत, भीमसिंह बड़गुर्जर व हुसैन खान ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।