[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सैनिक देश के असली रक्षक इनका सम्मान जरूरी-ज़ाकिर झुंझुनूंवाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

सैनिक देश के असली रक्षक इनका सम्मान जरूरी-ज़ाकिर झुंझुनूंवाला

जनहित एकता समिति ने किया भगासरा के आरिश खान का अग्निवीर सैनिक बनने पर सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा  

फतेहपुर : शाहपुरा जयपुर में 6 जनवरी 2024 को हुई अग्निवीर ओपन सैनिक भर्ती रैली के अन्तिम परिणाम में भगासरा निवासी आरिश खान पुत्र मेराज बानू हवलदार आरिफ अली खां का अग्निवीर सैनिक के रूप में फाइनल सलेक्शन होने पर आज मस्जिद चौक के पास जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला के नेतृत्व में शॉल व मिठाई देकर ग्रामीणों की मौजूदगी में आरिश खान का भव्य सम्मान समारोह किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जाने वाले सैनिकों का सम्मान करने का सर्वसमाज का दायित्व बनता हैं क्योंकि सैनिक हर पल अपनी जान को जोखिम में ड़ालकर देश सेवा को अपना धर्म मानता हैं और दुश्मन देशों से भारत की रक्षा के लिये शहादत देता हैं। इनका सम्मान समाज के लोगो को आगे बढ़कर करना चाहिए आज भी भगासरा के लगभग 40 जवान देश की सीमाओं पर तैनात हैं और 80 रिटायर्ड फौजी गांव में मौजूद हैं। कर्नल सफीक खान सेना में अफसर हैं आरिश खान अपनी पीढ़ी की परम्परा को कायम रखा हैं। अग्निवीर आरिश के पड़दादा अमीरुद्दीन मराठा राजमेन्ट में थे व दादा नायक आलम अली एव पिता हवलदार आरिफ अली भी सेना में रहते हुवे देश सेवा कर चुके है।

इस अवसर पर सम्मान करने वालो में सबीर खां एमपी, हवलदार इकबाल खां, अरशद खान, अस्पाक खान, फैजान खान, जमील खान, मैनुद्दीन खां, मन्जूर फौजी, इस्पाक खान, इरशाद खां, सद्दाम खान, इकराम खान, समीर खान सहित सभी ग्रामीणों ने सम्मान किया।

Related Articles