अजीत अस्पताल में ली मतदान की शपथ
अजीत अस्पताल में ली मतदान की शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राजकीय उप जिला अजीत अस्पताल में पीएमओ डॉ. अक्षय कुमार शर्मा के नेतृत्व में अस्पताल के सभी कार्मिकों ने मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण की। इस मौके पर डॉ. अक्षय कुमार शर्मा ने कहा कि हमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने परिवार, रिश्तेदारों व साथियों के साथ आने वाली 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस मौके पर डॉ. हर्ष सौभरी, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ. सोनम ठोलिया, डॉ. संदीप चौबदार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संदीप डांगी, सत्यवीर मान, विजयपाल सैनी, जगदीश सिंह, पवन, सुरेश, अशोक, मुन्ना लाल, विशाल चौपड़ा, विकास, मनोज कुमार, मुनेश, राधा, कविता, विजयलक्ष्मी, मुनेष गुर्जर, संदीप मान, राजबाला गुर्जर,नीलम, पूनम सैनी, हेमलता, सुमन, मनोज मौजूद रहे।