[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महावीर इंटरनेशनल सनराइज‌ संस्था ने होली स्नेह मिलन एवं ईद मिलन धूमधाम से मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महावीर इंटरनेशनल सनराइज‌ संस्था ने होली स्नेह मिलन एवं ईद मिलन धूमधाम से मनाया

महावीर इंटरनेशनल सनराइज‌ संस्था ने होली स्नेह मिलन एवं ईद मिलन धूमधाम से मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज झुंझुनूं के वीर वीराओ ने होली स्नेह मिलन एवं ईद मिलन बड़े हर्ष उल्लास से मनाया, मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन वीर नागरमल जांगिड़ थे, वर्ष‌j 2024-25 के लिए नए आयाम स्थापित करने व संस्था के 50 वे वर्ष को गौरव मयी बनाने हेतु संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत डॉ नरेंद्र सिंह नरूका डॉ एसके भार्गव ने सेवा कार्यों को और बढ़ावा देने व मेंबरशिप ग्रोथ बढ़ाकर एक सौ पचास मेंबर्स की संस्था को बढ़ाकरj तीन सौ मेंबर बनाकर जोन का सबसे बड़ा केंद्र बनाने पर विशेष बल दिया, श्याम-रतन एंड पार्टी ने फाल्गुनी धुन पर जमकर भजनों की प्रस्तुतियों से रंग बरसाया संस्था के समस्त वीर विराए धमाल की धुन पर झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित समस्त गणमान्य जन एवं वीर वीराओ ने प्रसाद ग्रहण किया, कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं उपाध्यक्ष वीर आलोक गौड़ ने संस्था के बारे में विचार विमर्श किया एवं सचिव वीर विवेक शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles