नन्हे मुन्ने बच्चों को मिठाई एवं स्नैक्स वितरण
नन्हे मुन्ने बच्चों को मिठाई एवं स्नैक्स वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल यूथ केंद्र झुंझुनूं द्वारा रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित ममता की पाठशाला झोपड़पटियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को हिंदी नव वर्ष के पर्व पर मिठाई एवं स्नैक्स वितरण किए गए, उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर रफीक अहमद, सचिव वीर कर्मवीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन वीर नागर मल जांगिड़, संस्था संचालिका सुमन बूरी एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।