[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अफीम पोस्त की अवैध खेती करने पर किसान गिरफ्तार:लाखों रुपए के 1038 पौधे बरामद, जलाने की फिराक में था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अफीम पोस्त की अवैध खेती करने पर किसान गिरफ्तार:लाखों रुपए के 1038 पौधे बरामद, जलाने की फिराक में था

अफीम पोस्त की अवैध खेती करने पर किसान गिरफ्तार:लाखों रुपए के 1038 पौधे बरामद, जलाने की फिराक में था

सीकर : अफीम पोस्त की अवैध खेती करने पर किसान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 133.70 किलो अफीम पोस्त के पौधों को भी जब्त किया गया। कार्रवाई सीकर की रानोली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने की।

रानोली थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को सूचना मिली कि अजबपुरा गांव में किसान श्रवण कुमावत (60) अपने खेत में अवैध रूप से अफीम पोस्त की खेती कर रहा है। अब पौधों को उखाड़कर जलाने की फिराक में है। सूचना पर रानोली पुलिस और डीएसटी टीम अजबपुरा गांव पहुंची। दबिश देकर 1038 पौधों को बरामद किया। जिनका कुल वजन 133.70 किलोग्राम है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

लाखों में है पौधों की कीमत

जब्त किए गए पौधों की कीमत लाखों रुपए में है। फिलहाल अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आरोपी मादक पदार्थों को किन्हें सप्लाई करता था। आरोपी की गिरफ्तारी में रानोली पुलिस के अलावा डीएसटी टीम के हरीश,विकास,विजयपाल सहित अन्य टीम की भूमिका रही।

प्याज-लहसुन जैसी फसलों के बीच उगाते हैं पौधे

गौरतलब है कि सीकर के सदर थाना क्षेत्र में भी इससे पहले कार्रवाई की गई थी। जहां आरोपी किसान ने लहसुन की फसलों के बीच खेती की हुई थी। जिससे किसी को पता नहीं चल सके कि खेत में अंदर क्या उगाया हुआ था।

Related Articles