[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- मोदी की गारंटी झूठ का जुमला:गजेंद्र सिंह और सीएम खुद के हॉर्डिंग लगवाकर जिंदाबाद के नारे लगवा रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डोटासरा बोले- मोदी की गारंटी झूठ का जुमला:गजेंद्र सिंह और सीएम खुद के हॉर्डिंग लगवाकर जिंदाबाद के नारे लगवा रहे

डोटासरा बोले- मोदी की गारंटी झूठ का जुमला:गजेंद्र सिंह और सीएम खुद के हॉर्डिंग लगवाकर जिंदाबाद के नारे लगवा रहे

जयपुर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि आज की तारीख में मोदी की गारंटी है तो वह झूठ है जुमला है। 2013 में मोदी ने ईआरसीपी का वादा किया था, लेकिन उस पर कोई काम नहीं किसा। अब लोकसभा चुनाव आए तो ईआरसीपी पर समझौते की बात कर रहे हैं, लेकिन वह एमओयू कहां है, किसी को नहीं पता।

सीएम हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं और कह रहे हैं हमने ईआरसीपी पर समझौता किया है। सीएम और गजेंद्र सिंह शेखावत घूम-घूम कर जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं। गजेंद्र सिंह और सीएम खुद के पैसे से हॉर्डिंग लगवाकर लोगों से जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं। जनता इन पर हंस रही है। जनता के सामने एमओयू नहीं है। इलेक्टोरल बॉन्ड से इनके पास पैसा खूब है, इसलिए खुद के होर्डिंग लगवाकर जय-जयकार करवा रहे हैं, लेकिन जनता समझ चुकी है। डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पेट्रोल-डीजल पर 12 रुपए कम करने का वादा किया था
डोटासरा ने कहा- देश के पीएम ने विधानसभा चुनावों के वक्त कहा था कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर 12 रुपए ज्यादा लिए जा रहे हैं। मोदी ने वादा किया था कि दिसंबर में सरकार आते ही हरियाणा के समान कर देंगे। राजस्थान सरकार ने 1.5 से लेकर 4 रुपए कम किया, आज भी हरियाणा और राजस्थान के बीच पेट्रोल में 10 रुपए का अंतर है।

मोदी ने आज तक जनता से किए वादे पूरे नहीं ​किए
डोटासरा ने कहा- मोदी ने दो करोड़ नौकरी का वादा करके आज तक पूरा नहीं किया। 15 लाख खाते में डालने का जुमला ही है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी आज भी देते हैं, वो मुंह चढ़ी बात है। अपनी पार्टी के नेता के अलावा मोदी सबको भ्रष्ट बताते हैं और छुट्टे मुंह गाली देते हैं ।

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से भी बीजेपी ने चंदा लिया
डोटासरा ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने करप्शन पर प्रहार किया है। इलेक्टोरल बॉन्ड का पैसा गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैरकानूनी बताया है। ऐसी ऐसी कंपनियों के किस्से सामने आ रहे हैं, प्रॉफिट एक रुपया और चंदा दिया 93 रुपए। टैक्स एक रुपया नहीं दिया, चंदा दिया 600 करोड़। ईडी, इनकम टैक्स का छापा पड़ा और चंदा दे दिया। कोरोना आपदा के समय जिसे 4 से 5 हजार करोड़ का काम मिला, उसमें वैक्सीन बनाने की कंपनी शामिल है। देश आपदा से जूझ रहा था, उसमें भी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया है।

मोदी पीएम नहीं बनेंगे, बीजेपी 200 पार नहीं करेगी
मोदी की गारंटियों पर डोटासरा ने कहा- अब जनता मोदी की गारंटियों पर भरोसा नहीं करती है। मोदी की ​काठ की हांडी दो बार चढ़ गई, अब तीसरी बार नहीं चढ़ेगी। मोदी 200 पार नहीं करेंगे। मोदी पीएम नहीं बनेंगे।

भ्रमण करके जनता को भ्रमित करते हैं
डोटासरा ने कहा- बीजेपी नेता और पीएम भ्रमण करके देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन देश की जनता इनके ब​हकावे में नहीं आएगी।

पूरे पांच साल दिलावर को ही शिक्षा मंत्री रखना, हमें फायदा होगा
मदन दिलावर के बयान पर डोटासरा ने कहा- उनकी बुद्धि पर तरस आता है। बीजेपी वाले अगर मेरी एक बात माने लें, पूरे पांच साल दिलावर साहब को ही शिक्षा मंत्री रखना, इससे प्रदेश को तो नुकसान होगा, लेकिन हमें तो फायदा होगा।

वसुंधरा राजे से अनबन के चलते ईआरसीपी को आगे नहीं बढ़ाया
डोटासरा ने कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत साहब को ईआरसीपी पर बोलने का अधिकार नहीं है। मोदी और गजेंद्र सिंह को वसुंधरा राजे की बनाई ईआरसीपी की डीपीआर मंजूर नहीं थी। वसुंधरा राजे से अनबन के चलते ईआरसीपी को आगे नहीं बढ़ाया।

Related Articles