भारतीय संस्कृति की अनुठी झलक का कार्यक्रम सम्पन्न
भारतीय संस्कृति की अनुठी झलक का कार्यक्रम सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मंगल पाठ की सभी बहनों ने मिलकर गणगौर के सिनजारो का पुजन रानी सती रोड स्थित लावरेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को किया। मंगल पाठ की अध्यक्षा संतोष जालान एवं मंजू झुंझुनूंवाला ने अपनी सभी सखियों के साथ मिलकर गणगौर पर्व पर होली के बाद नियमित पुजन के साथ आज बड़े उत्साह से सिंजारो का आयोजन के बारे में बताया कि त्योहारं और उत्सव जीवन में रंग भरने की कुंजी हैं। उन्होंने बताया कि उत्साह और उमंग को जीवन में भरने के लिए महिलाएं हर त्यौहार को परंपराओं का निर्वहन करते हुए रंगीन वेशभूषा व आभूषण धारण कर बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाती हैं। गणगौर महिलाओं के लिए एक विशिष्ट त्यौहार है और इसके पूर्व सिजारों का आयोजन करते हुए मंगल पाठ की बहनों ने एक खूबसूरत समारोह का आयोजन किया