होम वोटिंग के तीसरे दिन 557 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने किया मतदान
तीसरे दिन 32 शतायु मतदाताओं ने घर से किया मतदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव 2024 में होम वोटिंग के दूसरे दिन शनिवार को झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र में 557 वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष योग्यजन श्रेणी के मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया । जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत रविवार को तीसरे दिन 557 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 100 वर्ष से अधिक के 32 लोगों ने अपने घर से वोट डाले ।
तीसरे दिन विधानसभा वार होम वोटिंग कि स्थिति
विधानसभा कुल मतदाता वोट डाले गए अनुपस्थित
उदयपुरवाटी 80 78 02
सूरजगढ़ 60 57 03
मंडावा 125 120 05
पिलानी 72 69 03
झुंझुनू 73 73 00
नवलगढ़ 89 85 04
खेतड़ी 79 75 04
फतेहपुर पहला चरण पूरा हुआ
कुल मत जारी किए गए 578, होम वोटिंग हुई 557, अनुपस्थित मतदाता 21 (मृत -06)