वोटर के घर पहुंचा मतदान दल, विशेष योग्यजनों ने किया होम वोटिंग से मतदान
मतदाताओं ने कहा - अक्षम को सक्षम बनाने के लिए प्रशासन की सराहनीय पहल, बिल्कुल परंपरागत मतदान जैसा, सुविधा मिलने से कर पाए मताधिकार का प्रयोग

चूरू : भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों की सुविधा के लिए शुरू की गई पहल पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशन में रविवार से जिले में होम वोटिंंग की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। होम वोटिंग के माध्यम से विशेष योग्यजनों के मतदान के लिए प्रशासन मतदाताओं के घर पहुंचा। मतदान दलों के कार्मिकों ने मतदाताओं को होम वोटिंग से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी और मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिल्कुल परंपरागत मतदान जैसा
चैनपुरा छोटा के 99 वर्षीय चंदगीराम ने होम वोटिंग से मतदान किया। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग से मतदान करना परंपरागत मतदान करने जैसा ही है। होम वोटिंग से मतदान की सुविधा मिलने से बूथ पर जाने की आवश्यकता नहीं हुई और अधिक उम्र हो जाने के कारण होने वाली परेशानी भी नहीं हुई।
सुविधा मिलने से कर पाए मताधिकार का प्रयोग
जिले के सुजानगढ़ के गुडावड़ी के 35 वर्षीय दिव्यांग मतदाता बोदू राम ने भी होम वोटिंग से मतदान किया। बोदूराम ने बताया कि वह दोनों पैरों से लकवाग्रस्त हैं। वह चल फिरने में अशक्त हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग से मतदान की सुविधा मिलने से वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए। निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग से मतदान की सुविधा देकर सराहनीय काम किया है।
अक्षम को सक्षम बनाने के लिए प्रशासन की सराहनीय पहल
जिले के रामदेवरा में 85 वर्ष से अधिक आयु की मतदाता रामी देवी ने होम वोटिंग से मतदान किया और मुस्कुराती नजर आई। रामी देवी ने कहा कि वे उम्र हो जाने के कारण चलने में अक्षम हैं। प्रशासन ने होम वोटिंग से मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाकर उन्हें मतदान के लिए सक्षम बनाया है। उम्रदराज वोटरों की सुविधा केे लिए यह एक सराहनीय पहल है।
इसी प्रकार जिले के लालजीराम, 32 वर्षीय दिव्यांग मतदाता दर्शन, 92 वर्षीय नींबू, रामचंद्र, रूकमा, अनार देवी, मनीराम, लिछमा, प्रेम कंवर, कानाराम, सुखी देवी, पांची, जोराराम, महाकोरी, परमेश्वरी, सावित्री, छोटा देवी, नंदराम, प्रसानी देवी, बाली, फूली देवी, मनभरी सहित वृद्धजनों व दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।