[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टेक्नोलॉजी में महिलाओं के निवेश को मिला समर्थन:वुमन इन टेक कॉन्फ्रेंस में जुटी 400 से अधिक महिलाएं, जेंडर इक्वलिटी और डाइवर्सिटी पर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टेक्नोलॉजी में महिलाओं के निवेश को मिला समर्थन:वुमन इन टेक कॉन्फ्रेंस में जुटी 400 से अधिक महिलाएं, जेंडर इक्वलिटी और डाइवर्सिटी पर हुई चर्चा

टेक्नोलॉजी में महिलाओं के निवेश को मिला समर्थन:वुमन इन टेक कॉन्फ्रेंस में जुटी 400 से अधिक महिलाएं, जेंडर इक्वलिटी और डाइवर्सिटी पर हुई चर्चा

जयपुर : टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उद्देश्य से जेईसीआरसी कॉलेज में वुमन इन टेक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। वुमन टेक मेकर्स की ओर से संचालित इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्राओं ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज की। कार्यक्रम के दो मुख्य मुद्दे थे। पहला जेंडर इक्वलिटी, जिसका मकसद संसाधन, मेंटरशिप और सहायक नेटवर्क प्रदान करके तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं की भागेदारी में वृद्धि करना था। दूसरा डाइवर्स कम्युनिटी का निर्माण करना। जहां एक समावेशी टेक परिवेश को प्रोत्साहन मिले और हर महिला महसूस करे कि सफल होने के लिए उनका स्वागत है।

वुमन टेक मेकर्स की ओर से संचालित इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्राओं ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज की।
वुमन टेक मेकर्स की ओर से संचालित इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्राओं ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज की।

युवा महिलाओं को सशक्त बनाने और मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य रखते हुए इस कॉन्फ्रेंस में गुरुग्राम, बनस्थली विद्यापीठ, मणिपाल लिमिट जोधपुर और जयपुर के 10 से अधिक कॉलेजों सहित 15 समुदायों और 20 साथी संगठनों ने अपना समर्थन दिया। प्रतिभागियों को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट एज्योर, फ्लटर, जेटब्रेन्स, और सीएनसीएफ जैसी बड़ी टेक कंपनियों की प्रेरणादायक महिला डेवलपर्स, छात्राओं, और पेशेवरों से सीख कर नेटवर्किंग करने का मौका मिला।

की-नोट स्पीच , पैनल चर्चाएं, वर्कशॉप्स, और नेटवर्किंग के अवसरों के साथ, कॉन्फ्रेंस में उपस्थित महिलाओं को टेक और प्रौद्योगिकी के विभिन्न मार्गों का अन्वेषण करने के लिए एक समृद्ध मंच प्रदान किया गया। लड़कियों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करके, वुमन इन टेक कॉन्फ्रेंस ने उनके करियर की मजबूत शुरुआत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा और टेक लैंडस्केप के चलते हुए परिवर्तन में योगदान करने का।

इस कॉन्फ्रेंस में गुरुग्राम, बनस्थली विद्यापीठ, मणिपाल लिमिट जोधपुर और जयपुर के 10 से अधिक कॉलेजों सहित 15 समुदायों और 20 साथी संगठनों ने अपना समर्थन दिया।
इस कॉन्फ्रेंस में गुरुग्राम, बनस्थली विद्यापीठ, मणिपाल लिमिट जोधपुर और जयपुर के 10 से अधिक कॉलेजों सहित 15 समुदायों और 20 साथी संगठनों ने अपना समर्थन दिया।

कार्यक्रम के दौरान जेईसीआरसी की छात्रा विशाखा सिंह ने अपनी जर्नी साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने नेटवर्किंग, रिसोर्सेस और टेक्निकल स्किल्स का उपयोग करके वालमार्ट जैसी कंपनी में इंटर्नशिप हासिल की। इससे प्रतिभागी छात्राओं में प्रेरणा की लहर दौड़ी और विश्वास जगा की वो भी सही मार्गदर्शन के साथ ऐसी उपलब्धियों को प्राप्त कर सकती हैं।

प्रतिभागियों को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट एज्योर, फ्लटर, जेटब्रेन्स, और सीएनसीएफ जैसी बड़ी टेक कंपनियों की प्रेरणादायक महिला डेवलपर्स, छात्राओं, और पेशेवरों से सीख कर नेटवर्किंग करने का मौका मिला।
प्रतिभागियों को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट एज्योर, फ्लटर, जेटब्रेन्स, और सीएनसीएफ जैसी बड़ी टेक कंपनियों की प्रेरणादायक महिला डेवलपर्स, छात्राओं, और पेशेवरों से सीख कर नेटवर्किंग करने का मौका मिला।

आयोजकों ने घोषणा में स्पष्ट किया कि हम सब मिलकर इस एम्पावरमेंट, इनोवेशन, और एक्सक्लूसिविटी की यात्रा पर निकलने में समर्थ है। समुदाय की सामूहिक शक्ति का लाभ उठाते हुए, कॉन्फ्रेंस ने सीमाओं को तोड़ने, उम्मीदों को नकारने, और सशक्त भविष्य के लिए पथ प्रशस्त करने का प्रयास किया।

Related Articles