[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तक्षशिला बिज़नेस स्कूल में टेड-एक्स 2024 का आयोजन किया गया:देश भर से 21 वक्ताओं ने अपने अनुभवों को मंच पर साझा किया, स्टूडेंट्स को बताई सफलता की कुंजी और संघर्ष की कहानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तक्षशिला बिज़नेस स्कूल में टेड-एक्स 2024 का आयोजन किया गया:देश भर से 21 वक्ताओं ने अपने अनुभवों को मंच पर साझा किया, स्टूडेंट्स को बताई सफलता की कुंजी और संघर्ष की कहानी

तक्षशिला बिज़नेस स्कूल में टेड-एक्स 2024 का आयोजन किया गया:देश भर से 21 वक्ताओं ने अपने अनुभवों को मंच पर साझा किया, स्टूडेंट्स को बताई सफलता की कुंजी और संघर्ष की कहानी

जयपुर : तक्षशिला बिजनेस स्कूल में टेड-एक्स का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में देश भर से 21 से अधिक वक्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में आईपीएस ,अभिनेता, डॉक्टर और प्रसिद्ध व्यवसायिक हस्तियां शामिल थीं, जिन्होंने अपने ज्ञान वर्धक विचारों से स्टूडेंट्स को प्रेरित किया । नए दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि को आत्मसात करने के लिए उत्सुक दर्शकों के साथ, वक्ताओं ने विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की और समसामयिक चुनौतियों के लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत किए। प्रौद्योगिकी और उद्यमिता के अंतर्संबंध की खोज से लेकर टिकाऊ व्यवसायिक प्रथाओं की वकालत करने तक, प्रत्येक वक्ता इस कार्यक्रम में विशेषज्ञता और जुनून का एक अनूठा मिश्रण लेकर आए।

उद्यमी और राइटर इंद्राणी मुखर्जी ने भी अपनी नई किताब के बारे में खुलकर बातचीत की और उन्होने कहा कि स्टूडेंट को सपने देखने का पूरा हक़ है और उन्हें पूरा करने के लिए उन्हें संघर्ष करना चाहिए । भोपाल से आयी कंटेंट क्रिएटर आरसी ख़ान ने स्टूडेंट्स को बताया कि अगर कंटेंट दमदार होगा तो लोग ज़रूर पसंद करेंगे उन्होंने कहा कि हमें अपना पेशेंस नहीं खोना है ,और लगातार अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य करना होगा ।

जहां कुछ वक्ताओं ने सकारात्मक बदलाव लाने और समुदाय को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का लाभ उठाने के लिए रण-नीतियों को साझा किया, जबकि अभिनेताओं ने लचीलापन और रचनात्मकता की कहानियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉक्टरों ने समग्र दृष्टिकोण और रोगी-केंद्रित देखभाल के महत्व पर जोर देते हुए स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य पर अंतर्दृष्टि प्रदान की। इस बीच, व्यवसायिक हस्तियों ने वैश्विक वाणिज्य के लगातार विकसित हो रहे परिदृश्य में अपने अनुभव साझा किए और इच्छुक उद्यमियों को अमूल्य सलाह दी।तक्षशिला बिजनेस स्कूल में टेड-एक्स ने प्रेरणा और सहयोग के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम किया, कनेक्शन को बढ़ावा दिया और उपस्थित लोगों के बीच नए विचारों को जगाया। यह सामूहिक ज्ञान की शक्ति और विविध पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के एक साथ आने और दुनिया पर सार्थक प्रभाव डालने की क्षमता का एक प्रमाण था।

बिज़नेस स्कूल के डीन रजत बोरा एवं किशोर शर्मा ने बताया कि बताया कि बिज़नेस स्कूल की ओर से प्रत्येक वर्ष तक में टैडएक्स का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में देश भर के ब्लॉगर ,स्पीकर , योग गुरु मोटिवेशनल स्पीकर आध्यात्मिक धर्म गुरु एवं फैशन एवं बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े टाइकून , बिजनेसमैन स्टूडेंट्स से रुबरू हुए और उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को साझा किया । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे किस तरह से आज इस मुक़ाम पर पहुंचे हैं , उन्होंने से स्टूडेंट्स सवाल जवाब भी पूछे । इस मौक़े पर आध्यात्मिक गुरु इन्द्रेश उपाध्याय ने कहा कि स्टूडेंट्स को शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए साथ ही साथ ही उन्हें किसी भी चीज़ के प्रति बहुत ज़्यादा आसक्ति नहीं रखनी चाहिए।

मॉडल एवं ब्लॉगर अन्वेषी जैन ने कहा कि छोटे शहरों से आने वाले लड़के लड़कियों को भी सपने देखने का हक़ है । उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश के छतरपुर गांव के एक छोटे से मध्यम वर्गीय परिवार से आती हूँ ,मेरी इच्छा थी की मैं एक बिजनेस करूं ,लेकिन मेरे घर वाले मुझे इंजीनियरिंग कराना चाहते थे ,जिससे की मेरी शादी अच्छी हो सके , इंजीनियरिंग करने के बाद मैंने एक शॉप ओपन की जो घर वालों को पसंद नहीं आया और मुझे उसे बंद करना पड़ा ,फिर मैं बतौर होस्ट काम शुरू की । लेकिन इस बीच मैंने डिप्रेशन को झेला ,उसके बाद फिर से खुद को खड़ा किया और सफल हुई । वक्ताओं में वरुण कपूर आईपीएस , विक्रांत खंडेलवाल समेत अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए ।

मुंबई से आयी प्रेरणा सिन्हा ने योग और ध्यान के फायदे बताये । गुजरात के डॉक्टर इमरान पटेल ने फिटनेस के गुरु मंत्र दिए इस मौक़े पर आयुष बंसल ,विधायक रफ़ीक खान ,अलका जैन, संजीव कुमार जैन ,अनामिका जैन, प्रकाश राजपूत श्रोताओं से रुबरू हुए ।

Related Articles