नहर नहीं आने पर मतदान बहिष्कार की घोषणा:यमुना जल संघर्ष समिति का निर्णय, हमीनपुर-गाडोली के ग्रामीणों ने कहा – नहीं डालेंगे वोट
नहर नहीं आने पर मतदान बहिष्कार की घोषणा:यमुना जल संघर्ष समिति का निर्णय, हमीनपुर-गाडोली के ग्रामीणों ने कहा - नहीं डालेंगे वोट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
पिलानी : सिंचाई के लिए लंबे अर्से से नहर की मांग कर रहे हमीनपुर गाडोली के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है। यमुना जल संघर्ष समिति के आह्वान पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश का भी कोई असर नहीं हुआ और ग्रामीण अपने फैसले पर अडिग रहे।
पीटीआई ताराचंद की अध्यक्षता में सम्पन्न यमुना जल संघर्ष समिति की बैठक में सर्व सम्मति से ग्रामीणों ने चुनाव के पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया। पीटीआई ताराचंद ने बताया कि जब तक यमुना का पानी शेखावाटी क्षेत्र को नहीं मिल जाता, तब तक हमीनपुर गाडोली ग्राम पंचायत के निवासी किसी भी तरह के चुनाव कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और ना ही मतदान में हिस्सा लेंगे। यही नहीं संघर्ष समिति के आह्वान पर निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायत का कोई भी निवासी किसी भी प्रत्याशी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन नहीं करेगा और ना ही किसी जनसभा में शामिल होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है और किसानों की तो जीविकोपार्जन का मूल आधार ही जल है। ऐसे में “जब तक जल नहीं, तब तक वोट नहीं” की शपथ ली गई है।
चुनाव बहिष्कार के निर्णय की जानकारी मिलने पर पिलानी बीडीओ सुनील ढाका और नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी हमीनपुर गाडोली पहुंचे, लेकिन 3 घंटे चली वार्ता के बाद भी ग्रामीण अपने निर्णय पर टस से मस नहीं हुए। आखिरकार अधिकारियों को बैरंग ही लौटना पड़ा।
चुनाव बहिष्कार के निर्णय को सरपंच निवास सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच दुला राम, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच सुभाष, पूर्व बीडीसी जुगतीराम, जयलाल, रवीन्द्र मास्टर, कमल मास्टर, सूबे मास्टर, एडवोकेट नरेश कुमार, एडवोकेट राजकुमार, हनुमान, कर्णवीर शर्मा, हनुमान शेखावत, रोहतास, चंद्र भान, सूबेदार हवा सिंह, सूबेदार सुखीराम, जय सिंह मेघवाल, दरिया सिंह मेघवाल, राजू, धनपत, जोगेश्वर, प्रमोद पूनिया, अलदीप, सुरेश पहलवान, सज्जन हवलदार, सुरेश, कुलदीप, रमेश, धर्मवीर मेघवाल, सुभाष खटक, सत्यवीर आदि ग्रामीणों ने पूर्ण समर्थन दिया है।