खनन को बंद करवाने की मांग:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन की रोक के बावजूद भी हो रही है ब्लास्टिंग
खनन को बंद करवाने की मांग:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन की रोक के बावजूद भी हो रही है ब्लास्टिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के त्यौंदा पंचायत की ढाणी गुजराला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को अवैध खनन को बंद करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रशासन की रोक के बावजूद भी धड़ल्ले से ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण इस संबंध में थाने थाने में ज्ञापन देने भी पंहुचे लेकिन खनन माफिया उन्हें मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी दे रहे है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिन में यदि प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नजदीक तीन पत्थरों की खान है तथा पिछले दो वर्षों से उक्त खानों में अवैध ब्लास्टिंग व अवैध खनन किया जा रहा है।
जिसकी ग्रामीणों की ओर से कई बार अधिकारियों व प्रशासन को शिकायत की जा चुकी है। लेकिन शिकायत के बावजूद भी अवैध खनन व भारी ब्लास्टिंग का कार्य धडल्ले से किया जा रहा है। इसके अलावा अवैध खनन से जुड़े लोग पास ही लगने वाली गोचर भूमि व मंदिर की जमीन को भी अपने कब्जे में लेकर खनन करने लगे हुए हैं। भारी ब्लास्टिंग होने से गांव के कई घरों में दरारें आ गई तथा मकानों को हानि भी हुई है।
खनन माफियाओं ने सैकड़ों साल पुराने रास्ते को भी बंद कर दिया तथा अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग से गांव का प्रत्येक व्यक्ति परेशानी झेल रहा है। खनन करने वालों से जब भारी ब्लास्टिंग व अवैध खनन बंद करने के लिए कहा जाता है, तो खनन से जुड़े अपराधी प्रवृत्ति के लोग ग्रामीणों को मुकदमा लगाने की धमकी देकर डराते हैं। करीब 15 दिन पहले अवैध रूप से ब्लास्टिंग होने से दो मजदुर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिसके चलते उन्हें अपने पैर गंवाने पड़े।
हादसे के बाद मौके पर आए माइनिंग विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध रूप से कार्य होना मानकर खनन पर रोक लगाई थी, लेकिन खनन माफियाओं की ओर से चोरी छिपे ब्लास्टिंग कर खनन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने माइनिंग विभाग व प्रशासन पर खनन माफियाओं से मिलीभगत करने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन सात दिन में कोई कार्यवाही नहीं करता है तो उपखंड कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस मौके पर सांवल सिंह, सुमेर सिंह, जयवीर सिंह, ओमप्रकाश, संदीप कुमार, सुरजभान, दीपु सिंह, आजाद सिंह, कुलदीप सिंह, अजीत सिंह, सतीश, सत्यवीर सिंह, अंकित, विकास, गौरव, साहिल, योगेन्द्र, विजेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद थे। थे।
अवैध खनन को लेकर मेरे को जानकारी नहीं है। आप के माध्यम से जानकारी मिली है। जिसकी जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ~~सविता शर्मा, उपखण्ड अधिकारी खेतड़ी