[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

PMO चेंबर के शीशे तोडे़:सुबह गार्ड पहुंचा तो पता चला, जगह जगह कांच बिखरे मिले, पुलिस मौके पर पहुंची


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

PMO चेंबर के शीशे तोडे़:सुबह गार्ड पहुंचा तो पता चला, जगह जगह कांच बिखरे मिले, पुलिस मौके पर पहुंची

PMO चेंबर के शीशे तोडे़:सुबह गार्ड पहुंचा तो पता चला, जगह जगह कांच बिखरे मिले, पुलिस मौके पर पहुंची

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में किसी अज्ञात ने पीएमओ चैंबर का शीशा तोड़ दिया। आज सुबह जब गार्ड डयूटी पर आया तो चेंबर के गेट का शीशा टूटा हुआ मिला, कांच बिखरे हुए थे। इसके बाद गार्ड ने पीएमओ को सूचना दी। पीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

पीएमओ डॉ संदीप पचार ने बताया कि सुबह जानकारी मिली थी की चैंबर के गेट का शीशा टूटा हुआ है। पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस जांच कर रही है। पता कर रही है की कैसा टूटा। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को जिस गार्ड की यहां ड्यूटी थी, उसने बताया है कि देर रात 12 बजे तक चेंबर का गेट ठीक था। उसके बाद ही चैंबर के शीशे तोड़े गए है। अब ये जानबूझकर तोड़ गए है या अन्य कारण से टूटे है, पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Related Articles