मेहन्दी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
मेहन्दी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासरी में स्वीप गतिविधि के तहत विधालय की दो शिक्षिकाओं भारती एवं पूजा आलडिया ने मतदान जागरूकता के तहत विधालय में छात्राओं के साथ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। बढ़ाएं कदम दिखाएं मतदान का दम। मतदान मेरा अधिकार जैसे श्लोगन को मेहन्दी के रुप में रचाकर मतदाओ को जागरूक किया। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने बताया हैं लोकतंत्र में मत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके तहत स्वीप गतिविधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सहायक प्रक्रिया है। इस गतिविधि के तहत सभी मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश प्रधानाचार्य विकास रुहिल द्वारा दिया गया।