दिव्यांगो ने रैली निकाल दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
दिव्यांगो ने रैली निकाल दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नवलगढ़ द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में दिव्यांग मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत दिव्यांग मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। खंड विकास अधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी द्वारा पंचायत समिति सभागार में दिव्यांग मतदाताओं को दिनांक 19 अप्रैल 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जयकरण सिंह बुडानिया द्वारा चुनाव आयोग के चारों एप्प के बारे में बताया गया तथा मोबाइल में डाउनलोड करवा कर उपयोग करना सिखाया गया। पंचायत समिति से राजकीय अंबेडकर छात्रावास नवलगढ़ तक दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसे तहसीलदार कुलदीप भाटी तथा विकास अधिकारी सुनीता कुमावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । विभाग द्वारा आम जन को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार कुलदीप भाटी, विकास अधिकारी सुनीता कुमावत, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जयकरण सिंह बुडानिया, सहायक अभियंता नवीन राकेश मंजू, मुकेश सैनी, बलवंत कुलदीप, दीक्षांत शर्मा, अजय सिंह, प्रभुदयाल, वसीम कुरेशी व शोएब लंगा एवं अन्य दिव्यांग मतदाता उपस्थित रहे।