[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंगों के दलाल 8 तक रिमांड पर:डोनर की जांच से पहले ही फर्जी एनओसी जारी कर रहा था गौरव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंगों के दलाल 8 तक रिमांड पर:डोनर की जांच से पहले ही फर्जी एनओसी जारी कर रहा था गौरव

अंगों के दलाल 8 तक रिमांड पर:डोनर की जांच से पहले ही फर्जी एनओसी जारी कर रहा था गौरव

जयपुर : अंगों के दलाल गौरव सिंह, ईएचसीसी के अनिल जोशी और फोर्टिस अस्पताल के विनोद सिंह को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को 8 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया। एसीबी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। एसीबी अस्पतालों से जब्त की गईं फाइलों की जांच करने में जुटी है। इसके साथ एसीबी की तरफ से आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस में आई बातचीत के अंश भी…

एसीबी की रिपोर्ट में अंगों के दलालों के बीच की बातचीत

गौरव- अभी सर से बात हो गई, उन्होंने कहा हमारे यहां जो चल रहा हैं ना। उसको कह दो खाली एड्रेस डाल दे, मैं साइन कर दूंगा। उससे फोटो मंगवा लो, पेमेंट वगैरह क्लियर के लिए बोल दो। क्या है कि ट्रेनिंग के बाद आपको दिक्कत आएगी। अनिल- ठीक है बॉस गौरव- शाम को पेमेंट रेडी रख और एनओसी लाकर दे दूंगा। कुछ देर बाद दोबारा बात… अनिल- मेरे व्यक्ति के अभी दस्तावेज एम्बेसी से क्लियर नहीं हुए। गौरव- सूचना नहीं डाली जाएगी, बल्कि वो हिस्सा खाली छोड़ देंगे। अनिल- ये दस्तावेज बाद में तैयार नहीं कर सकते क्या‌‌? गौरव- 26 तारीख को होने वाली मीटिंग का भय दिखाते हुए बोला कि एनओसी में मुश्किल आ सकती हैं। इसलिए सर ने कहा कि आज ही साइन करवा लो। अनिल- मैं डिटेल ले रहा हूं और शाम तक हमारा कर दें। अनिल बोला कि लाभान्वित के मन में भय है कि एम्बेसी से सूचना नहीं मिली तो? गौरव- अभी करवा लो बाद में मुश्किल हो सकती है। अनिल- सर्टिफिकेट में गलती रहने पर करेक्शन करवा देंगे ना। गौरव- बिल्कुल करवा देंगे। (एक व्यक्ति संदेह दूर करने के लिए अनिल से अपने भाई की बात करवाता हैं। और पूछता है अगर डोनर मैच नहीं हुआ तो फोटो चेंज करना पड़ेगा ना। अनिल ने कहा- कोई दिक्कत नहीं)

Related Articles